नोएडा में 'किडनैपिंग' के लाइव वीडियो ने पहुंचाया जेल, रील बनाना पड़ा था महंगा
Noida Reel Viral Police Action : रील बनाकर फेमस होने का जुनून लोगों को सलाखों के पीछे पहुंचा रहा है। ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं जिसमें रील बनाने के लिए लोग कानून तोड़ते दिखाई दिए हैं। उत्तर प्रदेश के नोएडा में रील बना रहे लड़कों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि तीनों लड़के नॉएडा के सेक्टर 18 में रील बना रहे थे।
नोएडा में रील बनाने के बाद तीन गिरफ्तार
बताया गया कि नॉएडा सेक्टर 18 की एक सड़क पर तीन लड़के रील बना रहे थे। रील में एक लड़का, दूसरे को कार में जबरदस्ती बैठाने की कोशिश कर रहा था। तीसरा कैमरे में वीडियो रिकॉर्ड कर रहा था। वीडियो में एक लड़के का अपहरण दिखाया गया था और इस वीडियो को 13 मई को रिकॉर्ड किया गया।
हालांकि दूर खड़ा एक अन्य शख्स इस घटना को देख रहा था, उसने इसे एक लड़के का अपहरण समझकर इसका वीडियो रिकॉर्ड किया और सोशल मीडिया पर यह कहते हुए शेयर कर दिया कि दिन दहाड़े एक लड़के का अपहरण कर लिया गया। वीडियो सोशल मीडिया पर पहुंचते ही पुलिस हरकत में आई और मामले की जांच शुरू की। पुलिस ने लड़कों को गिरफ्तार किया। पूछताछ में तीनों ने बताया कि वह रील बना रहे थे।
#नोएडा रील बनाने वालों की हरकत से मचा हड़कंप किडनैपिंग का सीन रिकॉर्ड करते दिखे 3 युवक पॉश मार्केट में किडनैपिंग का सीन रिकॉर्ड कर रहेथे राहगीर ने तीनों का वीडियो बनाकर ट्वीट किया ट्वीट मे सरेआम किडनैप होने की जानकारी लिखी सेक्टर 18 से तीनों किया गिरफ्तार @noidapolice @Uppolice pic.twitter.com/uoJGuCW7kF
— Pankaj kumar (@Pankajk78010533) May 14, 2024
पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार किया, पूछताछ की और तीनों को वॉर्निंगदेकर जमानत पर रिहा कर दिया गया है। पुलिस का कहना है कि इस तरह के वीडियो से ना सिर्फ जनता में दहशत पैदा हुई बल्कि बाजार में हंगामा करने की कोशिश की गई इन लोगों को सोशल मीडिया लाइक्स के लिए भविष्य में ऐसी चीजें न दोहराने की चेतावनी दी गई और जमानत पर रिहा कर दिया गया।
यह भी पढ़ें : ‘भूत’ के साथ रिलेशनशिप में है महिला, बताया पिछले जन्म के पति संग कैसी थी पहली मुलाकात
नॉएडा पुलिस ने पहली बार रील बनाने वालों पर कार्रवाई नहीं की बल्कि इससे पहले स्कूटी से स्टंट करती लड़कियों के वायरल वीडियो पर पुलिस ने कार्रवाई की थी। पब्लिक प्लेस पर आपत्तिजनक डांस और स्टंट करने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तारी भी की थी।