whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

‘रामायण’ फेम एक्टर में सेट पर जागा 'राक्षस', सुअर का पेट काटा; पुलिस ने लिया एक्शन

Ramayana Actor Kills Pig and Eats Meat: रामायण में विलेन का किरदार निभाने वाले एक एक्टर ने कुछ ऐसा किया, जिसे देखते ही दर्शकों के होश उड़ गए। उसने स्टेज पर न सिर्फ सुअर का पेट फाड़ा बल्कि उसे चाकू से काटकर सभी के सामने खाया। इस घटना के बाद से उड़ीसा में नाराजगी का माहौल है।
11:50 AM Dec 03, 2024 IST | Sakshi Pandey
‘रामायण’ फेम एक्टर में सेट पर जागा  राक्षस   सुअर का पेट काटा  पुलिस ने लिया एक्शन

Ramayana Actor Kills Pig and Eats Meat: रामायण में विलेन का किरदार निभाने वाले एक एक्टर ने जिंदा सुअर को मारा और फिर सेट पर ही उसका मांस खाकर सभी को हैरान कर दिया। इस अपराध के लिए पुलिस ने एक्टर को गिरफ्तार कर लिया है। यह मामला उड़ीसा के गंजनम जिले का है। जहां, थिएटर में चल रही रामायण के एक एक्टर ने अपनी कारनामे से हर किसी को सक्ते में डाल दिया।

Advertisement

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

रामायण के सेट पर सुअर खाने का मामला पूरे राज्य में तूल पकड़ने लगा। उड़ीसा की विधानसभा में भी यह मुद्दा उठाया गया। जानवरों के अधिकारों की पैरवी करने वालों समेत कई राजनीतिक हस्तियों ने भी इसकी आलोचना की है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया। ऐसे में कई लोगों ने इसे डरावना करार दिया है।

पुलिस ने किया अरेस्ट

उड़ीसा की विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता बाबू सिंह और सनातन बिजूली ने इसके खिलाफ एक्शन लेने की मांग की है। बता दें कि यह रामायण उड़ीसा के रालाब गांव में 24 नवंबर को परफॉर्म की गई थी। ऐसे में पुलिस ने रामायण के ऑर्गेनाइजर बिंबधर गौड़ा को भी हिरासत में ले लिया है। वाइल्ड लाइफ प्रोटेक्शन एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Advertisement

यह भी पढ़ें- जब Cab ड्राइवर ने महिला सवारी पर तान दी बंदूक और फिर…., पुलिस ने सिखाया सबक

Advertisement

जिंदा सांप दिखाने पर एक्शन

बेरहमपुर के डिवीजनल फॉरेस्ट ऑफिसर (DFO) सनी खोकर का कहना है कि हम उस शख्स की भी तलाश कर रहे हैं, जिसने थिएटर में सांप दिखाया था। पुलिस जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लेगी। उड़ीसा सरकार ने पिछले साल अगस्त में एक गाइडलाइन जारी करते हुए सांप को सार्वजनिक रूप से दिखाने पर बैन लगाया था। इसके बावजूद रामायण में सांप दिखाया गया।

लोगों बने गवाह

हिंजली पुलिस स्टेश के इंस्पेक्ट इन चार्ज श्रीनिबास शेट्टी ने बताया कि जिस थिएटर एक्टर ने सुअर मारकर खाया था, हमने उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। वो पुलिस की हिरासत में है। थिएटर के लोगों ने भीड़ जुटाने के लिए यह तरीके अपनाए थे। उन्होंने न सिर्फ जिंदा सांप दिखाया बल्कि सुअर का पेट फाड़कर उसे चाकू से काटा और स्टेज पर बैठकर ही उसे खाया। लोगों ने उस दर्दनाक दृश्य को अपनी आंखों से देखा था।

सख्त एक्शन की मांग

बता दें कि उड़ीसा में हर साल कंजियानल यात्रा निकाली जाती है। इस धार्मिक पर्व पर रामायण का आयोजन होता है। गांव में नाटक भी आयोजित किए जाते हैं। हालांकि इन नाटकों में भीड़ जुटाने के लिए जिस तरह के तरीके आजमाए गए, पशु अधिकार संगठन इससे काफी नाराज हैं। सभी ने इसके खिलाफ सख्त कदम उठाने की मांग की है।

यह भी पढ़ें- Video: ADM ने खिलाड़ियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, एक का सिर फोड़ा

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो