'पाक की तुलना अफगानिस्तान और बांग्लादेश से करो, भारत से नहीं', सांसद का बयान वायरल, आ रहे ऐसे कमेंट्स
Pakistan Politician Viral Video : भारत और पाकिस्तान की तुलना अक्सर होती रहती है। एक तरफ जहां भारत की उपलब्धियों पर बात होती है तो वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान की खस्ता हालत की चर्चा होती है। पाकिस्तान में बिगड़ते हालात को लेकर कई बार वहां के स्थानीय नेता ही बयान दे चुके हैं। अब एक पाकिस्तानी नेता का वीडियो वायरल हो रहा है जो सदन में खड़े होकर पाकिस्तान की हालत के बारे में बता रहा है और भारत की तुलना भी कर रहा है।
सैयद मुस्तफा कमाल नाम के इस नेता ने पाकिस्तान की संसद में कहा कि भारत ने अपने बच्चों को ऐसी शिक्षा दी कि वह दुनिया की टॉप कंपनियों में CEO बन रहे हैं, दुनिया की 25 कंपनियों के सीईओ भारतीय हैं और उनके लोगों की दुनिया भर में मांग हो रही है। पाकिस्तान में बच्चे गटर में गिरकर मर रहे हैं। उन्होंने कहा कि भारत इसलिए फलफूल रहा है, क्योंकि उन्होंने अपने लोगों को वही सिखाया जो आवश्यक था।
पाकिस्तान से भारत की तुलना करते हुए सैयद मुस्तफा ने कहा कि हमारा आईटी निर्यात '7 अरब डॉलर' है, जबकि भारत का आईटी निर्यात '270 अरब डॉलर' है। हमारे यहां दो करोड़ से अधिक बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं। शिक्षा पर काम करने की जगह देश के नेताओं को नींद कैसे आ जाती है?
Pakistan: In his Parliament address, MQM leader Syed Mustafa Kamal highlighted India's education investment 30 years ago, noting 25 of the world's top companies now have Indian CEOs. He stressed Pakistan's need to prioritize education and IT, citing our $2.7 billion IT revenues… pic.twitter.com/P9sKDHKOaK
— IANS (@ians_india) May 15, 2024
पाकिस्तानी सांसद का संसद में दिया गया बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर एक यूजर ने पाकिस्तानी सांसद के बयान पर कहा कि पाकिस्तान को अपनी तुलना बांग्लादेश या अफगानिस्तान से करनी चाहिए । भारत से तुलना करने का कोई तुक ही नहीं है। एक अन्य ने लिखा कि पाकिस्तान को बर्बाद करने में सिर्फ एक ही वजह समझ आती है वो है मजहब! लोगों ने मजहब को इस कदर हावी कर लिया है कि उसके आगे कुछ दिखता ही नहीं है।
यह भी पढ़ें : ‘कंगाल’ नहीं पाकिस्तान…Dubai Unlocked क्या? जिसने अंबानी-अडाणी, मुशर्रफ-जरदारी की प्रॉपर्टी का सच बताया
एक ने लिखा कि पाकिस्तान की जो हालत है, उसे देखकर लगता है कि 2029 तक न सिर्फ पीओके बल्कि पूरा पाकिस्तान भारत के आगे सरेंडर हो जाएगा। एक अन्य ने लिखा कि सच देखा जाए तो पाकिस्तान को बर्बाद कर दिया गया। वहां के नेताओं में इस देश के लोगों को बरगलाया, झूठ बोला और उन्हें सिर्फ भारत के खिलाफ भड़काया। इसी का नतीजा है कि भारत और पाकिस्तान नजदीक होते हुए भी दूर हैं।