'इस्लामी मुल्क में खड़ी हो और सिर पर दुप्पट्टा नहीं है' कहकर शख्स ने महिला यूट्यूबर को छुआ, लगा दी क्लास
Pakistan Youtuber Viral Video : पाकिस्तान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक महिला यूट्यूबर लोगों के साथ बातचीत कर रही थी, इस दौरान एक शख्स ने इस्लाम का हवाला देते हुए सिर ढकने की सलाह दी और एक दुपट्टा उसके सिर पर डाल दिया। महिला यूट्यूबर इस पर भड़क गई और शख्स की क्लास लगा दी।
पाकिस्तानी लड़की का वीडियो वायरल
पाकिस्तानी महिला यूट्यूबर पाकिस्तान के विषय पर लोगों से बातचीत कर रही थी, तभी एक शख्स ने उससे कहा कि हमारे अंदर कोई काम इस्लाम का नहीं है। इस पर महिला ने पूछा, ऐसा क्या गुनाह कर दिया हमने? शख्स ने कहा-आप मेरे सामने इस्लामिक मुल्क में खड़े हो और आपके सिर पर दुप्पटा नहीं है। इतना कहकर इस शख्स ने एक दुपट्टा महिला के सिर पर रख दिया।
इस पर महिला यूट्यूबर पहले हैरान रह गई और फिर कहा कि ओ भाई, तुम लोगों का इस्लाम दुपट्टे पर क्यों शुरू होता है और दुपट्टे पर क्यों खत्म हो जाता है? पकड़ो अपनी चादर मेरे पास मेरा दुपट्टा है। इस पर शख्स ने कहा कि है तो आपने सिर पर क्यों नहीं रखा?
🇵🇰 "How dare you touch me? Who are you to decide I should cover my head?"
Brave youtuber Naila Pakistani 👏pic.twitter.com/cugi6fCMH4
— AwesomeMughals (@AwesomeMughals) April 18, 2024
महिला ने जवाब देते हुए कहा कि ये मेरा फैसला है, उससे आपको क्या लेनादेना? आपने बिना मेरी परमिशन के टच किया, आप गिरफ्तार हो सकते हैं, पता है? आपने मुझे टच किया, क्या इस्लाम यही सिखाता है? इस पर लड़के ने कहा कि मैं जेल जाने के लिए तैयार हूं।
यह भी पढ़ें: तेज रफ्तार कार ने मारी ऐसी टक्कर, हवा में उड़ गईं लड़कियां; डरा देगा ये वीडियो
शख्स ने कहा कि मैं अपनी बहन समझकर आपको दुपट्टा दे रहा था। इस पर लड़की ने कहा कि पाकिस्तान में कितनी लड़कियां और महिलाएं दुप्पटा ओढ़कर चल रही हैं? शख्स ने कहा कि वो तो नहीं पता, मेरे घर की महिलाओं को देख लो। इस पर महिला ने कहा कि वो आपके घर का माहौल है, मैं अपने घर के माहौल से चल रही हूं। शख्स का कहना था कि इस्लाम में सिर ढककर चलने के लिए कहा गया है तो महिलाओं को सिर ढककर ही चलना चाहिए।