Mumbai Airport Viral Video: 'दस दस हजार देखकर भी जमीन पर बैठे हैं'- मुंबई एयरपोर्ट के वायरल वीडियो पर लोग ले रहे मजे
Mumbai Airport Viral Video: मुंबई एयरपोर्ट का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें यात्री किसी रेलवे स्टेशन की तरह एयरपोर्ट पर बैठकर खाना खा रहे हैं। बताया गया कि विमान दिल्ली की जगह मुंबई लैंड हुआ था लेकिन यात्रियों के लिए किसी तरह की व्यवस्था नहीं की गई थी। ऐसे में वह विमान के पास ही खाना खाने पर मजबूर हुए थे। अब एक तरफ जहां विमानन मंत्रालय ने नोटिस जारी कर दिया तो वहीं दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो पर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर तमाम लोगों ने तंज कसा है और खिंचाई की है। दिल्ली में विजिबिलिटी कम होने के बाद कई उड़ानों पर प्रभाव पड़ा था। हालांकि मुंबई एयरपोर्ट पर जिस तरह यात्री रनवे के करीब बैठे दिखाई दे रहे हैं, उससे एयरपोर्ट और रनवे की सुरक्षा से जुड़े कई सवाल भी खड़े हो रहे हैं।
सोशल मीडिया यूजर्स की प्रतिक्रियाएं
एक शख्स ने लिखा कि ये है मोदी मैजिक! हवाई चप्पल पहन कर लोग यात्रा कर सकते हैं और वह रोजाना इसी तरह खाना खाते हैं, और मत भूलिए कि आज हमारे पास 150 हवाई अड्डे हैं जो 10 साल पहले की तुलना में दोगुने से भी अधिक हैं। एक ने लिखा कि ना रेल संभल रही है और ना ही एयरपोर्ट संभाल पा रहे हैं, क्या यही अच्छे दिन हैं? एक ने लिखा- दस दस हजार देकर जमीन पर बैठे हैं, अलाव की व्यवस्था और हो जाती तो पिकनिक भी हो जाता।
In a viral video, passengers of a Delhi-bound IndiGo flight diverted to Mumbai (confirmed by airport sources) due to operational issues are seen eating and sitting on the airport tarmac at Mumbai Airport.
(Screengrabs from viral video) pic.twitter.com/xNdiW7HqUv
— ANI (@ANI) January 15, 2024
Now imagine the condition of Indian railways.😬 pic.twitter.com/fGMD5Za8JP
— Shoaib Mohammed (@shoaibpage) January 15, 2024
Passengers of IndiGo Goa-Delhi who after 12 hours delayed flight got diverted to Mumbai having dinner just next to indigo plane pic.twitter.com/RB0Rp6qS1L
— Ruheen Bi (@iamruheen) January 15, 2024
एक शख्स ने लिखा कि एयरपोर्ट की सुरक्षा, यात्रियों की सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मी अब कहां गए? एक ने लिखा कि गुस्सा नहीं करेगा, ‘अच्छे दिन आये हैं’। एक ने लिखा कि मुझे लगता था कि ऐसी स्थिति सिर्फ रेलवे स्टेशन पर ही देखने को मिलेगी, अब तो एयरपोर्ट पर भी यही नजारा है। कमाल है ‘सरकार’। एक ने लिखा कि जब हवाई जहाज से यात्रा करने वालों की ये हालत है तो रेलवे स्टेशन वालों की क्या होगी? अंदाजा है ?
बता दें कि वीडियो वायरल होने के बाद विमानन मंत्रालय की तरफ इंडिगो और मुंबई हवाई अड्डे को कारण बताओ नोटिस जारी किया। नोटिस के अनुसार तय समय में जवाब ना दिए जाने पर आर्थिक दंड के साथ अन्य कार्रवाई भी की जाएगी।