Watch Video: हथौड़े से मार-मारकर OLA स्कूटर की बजाई बैंड, वीडियो हो रहा वायरल
Viral Video: Ola अपनी कैब सर्विस और इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए जाना जाता है, जिसे कस्टमर्स के द्वारा पसंद भी किया जा रहा है। हालांकि अभी एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसमें एक व्यक्ति ओला के स्कूटर को हथौड़ा मारकर तोड़ रहा है। ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। अब सवाल उठता है कि ये व्यक्ति ऐसा क्यों कर रहा है? यहां हम आपको इसके बारे में बताने जा रहे हैं।
ओला पर साधा निशानी
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में एक व्यक्ति बीच सड़क पर अपने ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर को हथौड़े से पीटते हुए दिखाई दे रहा है, क्योंकि शोरूम ने उसके नाम पर 90,000 रुपये का सर्विस का बिल बना दिया है। इसमें आप दो वीडियो देख सकते हैं, जिसमें दो अलग-अलग व्यक्ति लगातार ई-स्कूटर को पीटते नजर आ रहे हैं। बता दें कि स्कूटर को ओला शोरूम के सामने ही तोड़ा गया। हालांकि आसपास के लोग उसे रोकने के बजाय केवल वीडियो रिकॉर्ड करने में लगे हैं।
बनाया 90,000 रुपये का बिल
जानकारी मिली है कि शोरूम ने उस व्यक्ति के नाम पर 90,000 रुपये का सर्विस बिल बनाया, जिससे कस्टमर नाराज हो गया और उसने शोरूम के सामने ही स्कूटर तोड़ दिया। इस वीडियो को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स ने ओला पर अपने कस्टमर्स का ख्याल न रखने का इल्जाम लगाया है। साथ ही इस बात पर भी जोर दिया गया कि हाल के महीनों में कंपनी की सर्विस खराब हुई हैं। यहां हम आपके लिए वीडियो शेयर कर रहे हैं।
शोरूम ने 90000 का बनाया बिल ग्राहक ने परेशान होकर शोरूम के सामने ही तोड़ दी स्कूटी
- सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो.#ola #OlaScooter #viralvideo #ViralVideos #socialmedia #Nedricknews @OlaElectric pic.twitter.com/7JPPtRSf9E— Nedrick News (@nedricknews) November 22, 2024
यूजर कर रहे कमेंट
इस वीडियो पर अब तक 960,000 व्यूज आए हैं। इसके साथ ही लोगों ने इसपर कमेंट भी किया है। एक यूजर ने कंपनी ने कहा कि अगर आप अपने कस्टमर्स की बात नहीं सुनेंगे और उनकी समस्याओं का समाधान नहीं करेंगे, तो आप किसी भी बिजनेस में सफल नहीं होंगे। वहीं दूसरे यूजर ने कहा, 'किसी भी उपभोक्ता को कभी भी इस दुर्दशा का सामना नहीं करना चाहिए। दोपहिया वाहन खरीदने वाले ज्यादातर लोग या तो मिडिल क्लास या लोअर मिडिल क्लास के होते हैं। यह आमतौर पर उनका पहला वाहन होता है और उनकी जीवन रेखा भी। ऐसी घटनाएं देखकर दुख होता है!
यह भी पढ़ें- अफ्रीका से बरात लेकर यूपी पहुंचा दूल्हा, कैलिफोर्निया से आई दुल्हन; 12 देशों से आए बराती