फूलते पेट को समझा तोंद, निकला 27 किलो का ट्यूमर; 12 साल से झेल रहा था शख्स
Weird News : एक शख्स का पेट लगातार बढ़ता जा रहा था। सबको लगा कि मोटापा है इसलिए तोंद निकल रही है। करीब 12 साल तक ये शख्स इसी तरह बाहर निकले हुए पेट के साथ जिंदा रहा लेकिन जब सच्चाई सामने आई तो हर कोई हिल गया। शख्स के पेट में कई किलो का ट्यूमर था। कई घंटे की सर्जरी के बाद आखिरकार ट्यूमर को बाहर निकाला गया है।
59 वर्षीय थॉमस क्राउट का पेट लगातार बड़ा होता जा रहा था। डॉक्टरों ने शुरू में ही यह मान लिया था कि उनका वजन सामान्य से अधिक है। उन्हें पता ही नहीं था कि पेट में ट्यूमर है, वो तो वजन कम करने के लिए दवाईयां ले रहे थे और योगा कर रहे थे। 2011 से ही उनका पेट लगातार बढ़ता जा रहा था । 2012 में उन्हें टाइप 2 डायबिटीज और मोटापे का पता चला।
दस घंटे तक चला ऑपरेशन
12 साल बाद डॉक्टर उसके मोटापे से निपटने के लिए गैस्ट्रिक स्लीव ऑपरेशन की तैयारी कर रहे थे तो जांच के दौरान पता चला कि क्राउट का न सिर्फ वजन काफी अधिक था बल्कि उसके अंदर एक बहुत बड़ा घातक ट्यूमर भी पनप रहा था। 26 सितंबर, 2023 को क्राउट का विशाल ट्यूमर निकालने के लिए 10 घंटे का ऑपरेशन किया गया। हटाए जाने के बाद, इसका वजन 60.18 पाउंड (27 किलोग्राम) था और इसका व्यास 20.59 इंच (52.3 सेंटीमीटर) था।
यह भी पढ़ें : Video: अस्पताल में शराबी की पिटाई का वीडियो वायरल, दाई ने चप्पल से जमकर धुना
ट्यूमर से शरीर के कई पार्ट डैमेज
थॉमस क्राउट ने बताया कि इस ट्यूमर की वजह से उनके शरीर और छोटी आंत के एक हिस्से को काफी नुकसान पहुंचा था। साथ ही उनकी दाहिनी किडनी को भी निकालना पड़ा था। अभी वह ठीक नहीं है। इसका इलाज चल रहा है। क्राउट और उनकी पत्नी ने उन डॉक्टरों के खिलाफ मुकदमा दायर किया है जो विशाल और संभावित रूप से घातक ट्यूमर का पता नहीं लगा पाए।
यह भी पढ़ें : पैसे बचाने के लिए सूअर का खाना खा गई महिला, इन्फ्लुएंसर की चौंकाने वाली करतूत
वहीं कोर्ट ने इस मुकदमे को इसलिए खारिज कर दिया है क्योंकि ये ट्यूमर इतना दुर्लभ है कि डॉक्टरों ने कहा कि इसका पता न लगा पाने के लिए उन्हें दोषी नहीं ठहराया जा सकता। अब पीड़ित ने वकील के जरिए मुकदमा खारिज किए जाने पर आपत्ति जताई है।