whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

दो ड्राइवर को छूकर निकली मौत, हाईवे पर पत्थर गिरने से ट्रक चकनाचूर पर दिखा चमत्कार

massive boulders Peru Viral Video : पेरू का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें दो ट्रक के ऊपर बड़े बड़े पत्थर गिरते दिखाई दे रहे हैं। डरावना वीडियो देखकर लोग हैरानी जता रहे हैं कि कैसे इस घटना के बाद कोई बच सकता है।
07:56 PM Mar 04, 2024 IST | Avinash Tiwari
दो ड्राइवर को छूकर निकली मौत  हाईवे पर पत्थर गिरने से ट्रक चकनाचूर पर दिखा चमत्कार

Massive boulders Peru Viral Video : पेरू में हुए भूस्खलन का एक डरावना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह वीडियो इतना खतरनाक है, जिसे देखकर आपके रौंगटे खड़े हो जायेंगे। वीडियो में पहाड़ के किनारे से एक सड़क जाती हुई दिखाई दे रही है, इसी दौरान पहाड़ से बड़े-बड़े पत्थर गिरने लगे।

Advertisement

सेकंड भर में चकनाचूर हो गया ट्रक

घटना पेरू के हुआनचोर के सैन मेटो जिले में सेंट्रल हाईवे की बताई जा रही है, जहां पहाड़ के किनारे से जा रहे दो ट्रक भूस्खलन की चपेट में आ गए। सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि दो ट्रक एक साथ चल रहे हैं, इसी बीच आगे वाले ट्रक पर एक बड़ा पत्थर आकर गिरता है। पत्थर इतना बड़ा था कि सेकंड भर में ही ट्रक चकनाचूर हो गया।

पीछे वाले ट्रक में डैशकैम लगा हुआ था, जिसमें यह घटना रिकॉर्ड हो रही थी।आगे वाले ट्रक के बाद पीछे वाले ट्रक पर भी पत्थर गिरने लगे। पीछे वाला ट्रक भी बुरी तरह चपेट में आ गया और क्षतिग्रस्त हो गया। हालांकि चमत्कारिक रूप से दोनों ट्रक ड्राइवर बच गए लेकिन ट्रक और उसमें लदा सामान बेकार हो गया।

Advertisement

देखिए वीडियो


घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोग इसे देखकर हैरानी जता रहे हैं कि इतनी भयानक घटना के बाद कैसे कोई बच सकता है। एक ने लिखा कि इस घटना के बाद ड्राइवर का बच निकलना किसी चमत्कार से कम नहीं है। एक ने लिखा कि घटना बड़ी भयावह है, बच निकलने वालों के लिए मेरी शुभकामनाएं हैं।

यह भी पढ़ें :  एक ऐसी जगह, जहां से चारों दिशा में जाती है ट्रेन, जानिए कहां है डबल डायमंड क्रॉसिंग?

एक ने लिखा कि दोनों ट्रक ड्राइवर मौत के मुंह से वापस निकलकर आए हैं। ये सम्मान के हकदार हैं। एक ने लिखा कि बारिश के मौसम में पहाड़ के किनारे जाना मतलब अपनी जान को हथेली पर रखना है, ये ट्रक ड्राइवर यहां से सामान लेकर जा रहे थे, उन्होंने जानबूझकर अपनी जान खतरे में डाली। इन्हें एक सैल्यूट तो बनता है।

Advertisement

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो