whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

इस देश के रेगिस्तान में इतिहास में पहली बार हुई बर्फबारी, फोटो और वीडियो हो रहे वायरल

Saudi Arabian Snowfall : सऊदी अरब के अल-जौफ क्षेत्र के कई हिस्सों में बारिश के साथ-साथ भारी मात्रा में ओले भी गिरे हैं। इस ऐतिहासिक घटना के कई वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।
09:12 AM Nov 08, 2024 IST | Avinash Tiwari
इस देश के रेगिस्तान में इतिहास में पहली बार हुई बर्फबारी  फोटो और वीडियो हो रहे वायरल

Saudi Arabian Snowfall : दुनिया के कई ऐसे देश हैं, जहां मौसम हमेशा ठंडा रहता है तो कुछ जगहों पर भयंकर गर्मी पड़ती है। कुछ जगहों पर ना के बराबर बारिश होती है तो कहीं बाढ़ आ जाती है। सऊदी अरब के अधिकतर क्षेत्रों में रेगिस्तान है। यहां के अल-जौफ क्षेत्र में मौसम ने करवट ली है और इतिहास में पहली बार बर्फबारी हुई है। जिसके बाद ये रेगिस्तानी इलाका लुभावने शीतकालीन वंडरलैंड में बदल गया है।

Advertisement

सऊदी प्रेस एजेंसी के अनुसार, पिछले बुधवार से सऊदी अरब के अल-जौफ क्षेत्र के कई हिस्सों में बारिश के साथ-साथ भारी मात्रा में ओले भी गिरे हैं। पहाड़ी इलाकों में जबरदस्त बर्फबारी हुई है, जिससे मौसम ठंड हो गया है। यह अभूतपूर्व घटना पूरे राज्य में हुई तेज बारिश और ओलावृष्टि के बाद हुई है।

मौसम विभाग ने दी ये जानकारी

सऊदी अरब के मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि आने वाले दिनों में अल-जौफ के अधिकांश क्षेत्रों में तूफान आने की संभावना है। मौसम विभाग ने आगे भी भारी बारिश और ओलावृष्टि का अनुमान जताया है, यह भी कहा है कि इन तूफानों के साथ तेज हवाएं भी चलने की संभावना है। सोशल मीडिया पर सऊदी अरब के अल-जौफ में हुई बर्फबारी के वीडियो और फोटो शेयर किए जा रहे हैं, जिन्हें आप यहां देख सकते हैं।

Advertisement

देखें फोटो और वीडियो

Advertisement

यह भी पढ़ें : क्या साड़ी पहनने से हो सकता है कैंसर? ये हो सकते हैं शुरुआती लक्षण

14 अक्टूबर को यूएई के राष्ट्रीय मौसम विज्ञान केंद्र (एनसीएम) ने कुछ इलाकों में संभावित बारिश, आंधी और ओलावृष्टि के बारे में अलर्ट जारी किया। यूएई के राष्ट्रीय मौसम विज्ञान केंद्र की तरफ से कहा गया है कि हाल ही में हुई ओलावृष्टि के लिए अरब सागर से उत्पन्न होने वाले और ओमान तक फैले कम दबाव वाला सिस्टम जिम्मेदार है।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो