दरोगा जी के डांस के आगे फेल हो गए अच्छे-अच्छे डांसर! थाने का वीडियो हो रहा वायरल
Police Man Dance Video Viral : 15 अगस्त को पूरे देश में बड़े ही धूमधाम से स्वतंत्रता दिवस मनाया गया।कई जगहों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। इससे जुड़े कई वीडियो सोशल मीडिया पर अब वायरल हो रहे हैं। ऐसा ही एक वीडियो, उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ का वायरल हो रहा है, जिसमें एक पुलिसकर्मी थाने में जबरदस्त डांस कर रहा है। लोगों का कहना है कि इस पुलिसकर्मी के सामने तो अच्छे -अच्छे डांसर भी फेल हैं।
वायरल वीडियो प्रतापगढ़ के सांगीपुर थाने का बताया जा रहा है। इस वीडियो में एक दरोगा पुलिस थाने में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर डांस करते दिखाई दे रहे हैं। 'जिस्म तेरा सोने का हीरे मोती लाल जड़े हैं, हम तेरे दर पे पहरेदार खड़े हैं।' गाने पर नाचते दरोगा का वीडियो वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि दरोगा का नाम सचिन पटेल है।
दरोगा के डांस का वीडियो वायरल
दरोगा पुलिस थाने में नाच रहे हैं और अन्य पुलिसकर्मी उनका वीडियो रिकॉर्ड कर रहे हैं तो कुछ बड़े ही ध्यान से उनका वीडियो देख रहे हैं। वीडियो देखने के बाद सोशल मीडिया पर तमाम लोग उनकी तारीफ कर रहे हैं। कुछ का कहना है कि इन्हें तो फिल्मों में होना चाहिए था तो कुछ कह रहे हैं कि इनके आगे अच्छे-अच्छे डांसर फेल हैं।
स्वतंत्रता दिवस जश्न...❤️#IndependenceDay2024 #Khaki #JaiHind pic.twitter.com/MFYVjfaFpd
— SACHIN KAUSHIK (@upcopsachin) August 16, 2024
दरोगा के डांस पर एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि ऐसे पुलिसकर्मी अच्छे लगते हैं जो आजादी के दिन एन्जॉय करते हैं, ना कि वसूली करते हैं। कानपुर की पुलिस देख को लो, हर वक्त वसूली के तैयार रहते हैं। ऐसा लगता हैं कि उनका काम ही वसूली करना है। एक अन्य ने लिखा कि कौन कहता है कि पुलिसकर्मी अच्छा डांस नहीं करते, एक बार दरोगा साहब का वीडियो तो देख लो, ऐसा लग रहा है कि वह प्रोफेशनल डांसर रहे हैं।
यह भी पढ़ें : JCB से ‘खुदाई’ कर ATM लूटने का वीडियो वायरल, बिना चेहरा दिखाए पूरी मशीन लेकर फरार हुए चोर!
एक अन्य ने लिखा कि दिल में देशभक्ति का जज्बा होना चाहिए, चाहे वो पुलिस हो या आम आदमी! देशभक्ति अपने आप बाहर आ ही जाती है। एक ने लिखा कि अब कुछ लोग ये ना कहने लगे कि ये पुलिसकर्मी रील बनवा रहा है, इस पर कार्रवाई होनी चाहिए। एक सोशल मीडिया यूजर का कहना है कि इस देश में पुलिसकर्मियों की छवि बहुत नकारात्मक बना दी गई है। सारे पुलिसकर्मी एक जैसे नहीं होते हैं।