whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

अरे बाप रे! दस महीने में खा गए डेढ़ करोड़ के मोमोज, अधिकारियों का ठनक गया माथा

Prayagraj News : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है, यहां एक छोटी सी दुकान से लोग दस महीने में डेढ़ करोड़ का मोमोज खा गए। SGST अधिकारियों का भी माथा ठनक गया।
12:57 PM Nov 19, 2024 IST | Avinash Tiwari
अरे बाप रे  दस महीने में खा गए डेढ़ करोड़ के मोमोज  अधिकारियों का ठनक गया माथा

Prayagraj News : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में एक मोमोज वाले के यहां जब SGST के अधिकरियों ने छापा मारा तो सब सन्न रह गए। छोटी सी दुकान पर हुए कारोबार को लेकर जब जानकारी सामने आई तो सब हैरान रह गए। महज दस महीने में इस छोटी से दुकान में जो कारबार हुआ, उसे जानकर SGST के अधिकारियों ने दुकान पर पांच लाख से अधिक का फाइन लगा दिया।

Advertisement

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के सिविल लाइंस में छोटी सी मोमोज की दुकान है। प्रयागराज के लोग मोमोज के इतने दीवाने हैं कि इस दुकान से महज दस महीने में डेढ़ करोड़ के मोमोज खा गए। जिस दुकान से प्रयागराज वाले दस महीने में डेढ़ करोड़ का मोमोज खा गए, उस दुकान का असल में कागजों में कोई अस्तित्व ही नहीं है।

बताया जा रहा है कि दुकान एसजीएसटी में रजिस्टर ही नहीं थी और बिना रजिस्ट्रेशन कराए करोड़ों का धंधा किया जा रहा था। 18 नवंबर को स्टेट गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (SGST)ने दुकान पर छापामारी की। इस छापेमारी में टैक्स चोरी पकड़ी गई है और आरोपी के खिलाफ पांच लाख का जुर्माना लगाया। इस मामले की जांच चल रही है।

Advertisement

यह भी पढ़ें : 20 हजार लोग, 2 हजार गाड़ी और सवा करोड़ रुपये… भिखारी ने दी ऐसी दावत, देखते रह गए लोग

Advertisement

रिपोर्ट्स की मानें तो SGST के जोनल कमिश्नर मुक्तिनाथ वर्मा के आदेश पर अपर आयुक्त राजेश सिंह, ज्वाइंट कमिश्नर शक्ति सिंह, असिस्टेंट कमिश्नर राजेंद्र यादव, वणिज्य कर अरविंद और राजेश कुमार ने सिविल लाइन्स में मौजूद इस दुकान पर छापेमारी की और कार्रवाई की है।

यह भी पढ़ें : नींद न आने पर दिए इंजेक्शन, हुआ रिएक्शन और गर्लफ्रेंड की मौत, डाक्टर को जेल

छ्पेमारी के दौरान यह जानकारी सामने आई कि दुकानदार ने एसजीएसटी में रजिस्ट्रेशन नहीं कराया जिसकी वजह से सरकार को लाखों रुपये टैक्स का नुकसान हो रहा था। अधिकारियों ने पांच लाख का जुर्माना लगाया और कहा कि जांच के बाद जो तथ्य सामने आएंगे, उसके हिसाब से आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो