पुणे पोर्श हादसा: 2 करोड़ की कार तो खरीदी पर 1700 रुपये की अनदेखी से हुआ बड़ा 'क्राइम'
Pune Porsche Accident : पुणे में पोर्श कार से दो लोगों की जान लेने वाले आरोपी नाबालिग लड़के के खिलाफ एक्शन लेते हुए परिवहन विभाग ने 25 साल की उम्र तक लाइसेंस जारी करने से मना कर दिया है। वहीं अब इस बात की जानकारी सामने आ गई है कि लगभग दो करोड़ की गाड़ी लेने के बाद इसका रजिस्ट्रेशन क्यों नहीं हुआ था। इसके पीछे की वजह बेहद हैरान करने वाली है। बता दें कि यह कार कई महीनों से बिना नंबर प्लेट के ही शहर में घूम रही थी।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, महाराष्ट्र परिवहन आयुक्त विवेक भीमनवार ने बताया कि पोर्श कार से दो मोटरसाइकिल सवार लोगों की जान लेने वाले नाबालिग लड़के को 25 साल की उम्र तक ड्राइविंग लाइसेंस प्राप्त करने से रोक लगाया जा रहा है। इसके साथ ही यह भी बताया गया कि पोर्श टायकन का रजिस्ट्रेशन रोक दिया गया है, अब एक साल तक इस कार का रजिस्ट्रेशन नहीं करवाया जा सकेगा।
महज 1,758 रुपये की वजह से नहीं हुआ था रजिस्ट्रेशन
इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के अनुसार, अधिकारियों ने बताया कि मार्च से सितंबर 2024 तक इस कार अस्थायी पंजीकरण प्रमाणपत्र था, जो कर्नाटक से जारी हुआ था। अस्थायी पंजीकरण को परमानेंट कराने की जिम्मेदारी कार के मालिक की थी। कार जब रजिस्ट्रेशन के लिए गई तो पता चला कि रजिस्ट्रेशन फीस जमा नहीं हुई है। अधिकारियों ने बताया कि पोर्शे टेक्कन मॉडल के लिए रजिस्ट्रेशन फीस केवल 1,758 रुपये है, जिसमें 1,500 रुपये हाइपोथिकेशन शुल्क, 200 रुपये स्मार्ट कार्ड आरसी शुल्क और 58 रुपये डाक शुल्क शामिल है।
The moment of the Pune Porsche accident. What of the rotten parents? Allowing a kid to underage drink? Drive? And an unregistered car? & the joke of a judge? They’re TEACHING the kid that you can get away without consequences. Remember the Delhi BMW case? pic.twitter.com/jZ6ewgfttH
— Abhijit Iyer-Mitra (@Iyervval) May 20, 2024
अस्थायी पंजीकरण होने पर कार को सिर्फ RTO तक जाने की इजाजत होती है लेकिन नाबालिग इस कार का उपयोग घूमने के लिए भी कर रहा था। अधिकारियों के अनुसार, इस कार को अब एक साल तक रजिस्टर नहीं करवाया जा सकेगा। इतना ही नहीं, मोटर वाहन (एमवी) अधिनियम के तहत कार को मौजूदा अस्थायी पंजीकरण भी रद्द कर दिया जाएगा। मलतब कार को अब जब्त कर लिया गया है।
यह भी पढ़ें : पोर्श एक्सीडेंट मामले में बड़ा एक्शन, 25 की उम्र तक नाबालिग नहीं कर पाएगा ये काम
कितनी है कार की कीमत?
पोर्श इंडिया की वेबसाइट के अनुसार, इस कार का एक्स-शोरूम कीमतें ₹ 96 लाख से लेकर ₹ 1.86 करोड़ तक बताई जा रही है। हालांकि जिस कार से एक्सीडेंट हुआ, उस कार की असली कीमत की जानकारी नहीं मिल सकी है लेकिन जानकारों की मानें तो कार की कीमत लाखों में नहीं बल्कि करोड़ों में है।