whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.

समोसे में मिले कंडोम, तंबाकू और पत्थर, सामने आई कैंटीन मालिक की सच्चाई

Samosa Condom Stones Gutkha: महाराष्ट्र के पुणे से एक शॉकिंग न्यूज सामने आई है। जहां एक कैंटीन मालिक ने समोसे में कंडोम समेत कई आपत्तिजनक चीजें भर दीं। इस मामले में पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार भी कर लिया है।
08:02 PM Apr 08, 2024 IST | Pushpendra Sharma
समोसे में मिले कंडोम  तंबाकू और पत्थर  सामने आई कैंटीन मालिक की सच्चाई
पुणे: समोसे में मिलीं आपत्तिजनक चीजें।

Samosa Condom Stones Gutkha: पुणे से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां लोगों को समोसे में कंडोम, पत्थर और तंबाकू के टुकड़े मिले। इसके बाद लोगों ने पुलिस में शिकायत दर्ज की। जिसके बाद चौंकाने वाला खुलासा हुआ है।

5 लोगों के खिलाफ दर्ज की गई एफआईआर

जानकारी के अनुसार, ये मामला पिंपरी चिंचवड इलाके का है। यहां एक कैंटीन के अंदर लोगों को समोसे में आपत्तिजनक चीजें मिलीं। इसके बाद कंपनी के अधिकारी ने चिखली पुलिस में मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने इस मामले में 5 लोगों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की है। इसमें एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।

कैंटीन का कॉन्ट्रेक्ट खत्म होने की वजह से नाराज था आरोपी

बताया जा रहा है कि आरोपी रहीम शेख कैंटीन का कॉन्ट्रेक्ट खत्म होने की वजह से नाराज था। कंपनी के मालिक के अनुसार, SRS एंटरप्राइजेज नाम की कंपनी को समोसे का कॉन्ट्रेक्ट दिया गया था। जब इस कंपनी ने समोसे की सप्लाई दी तो एक दिन घाव लगी पट्टी निकली। इसके बाद इस कंपनी से कॉन्ट्रेक्ट खत्म कर लिया गया।

कर्मचारियों को बंटवा दिए समोसे

इसके बाद दूसरी कंपनी को ठेका दे दिया गया। रहीम शेख दूसरी कंपनी को कॉन्ट्रेक्ट देने से भड़क गया। उसने इसके बाद एक साजिश रची, ताकि कंपनी के मालिक से बदला लिया जा सके। रहीम खान ने इसके बाद समोसे में कंडोम, तंबाकू और पत्थर भरवा दिए। फिर अपने कर्मचारियों को दूसरी कैंटीन में भर्ती करवा दिया। इन लोगों ने ये समोसे तैयार किए। फिर एक दिन उन्हें कंपनी के कर्मचारियों को बांट दिया गया। फिर जब कंपनी के कर्मचारियों ने समोसे खोलकर देखे तो उनमें आपत्तिजनक चीजें मिलीं। इसके बाद शिकायत दर्ज करवाई गई।

ये भी पढ़ें: बच्चे को दूध पिलाने के लिए गजब का ‘स्कैम’, कोल्डड्रिंक दिखाकर ये क्या पिला दिया?

जानकारी के अनुसार, पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ आईपीसी 328 और धारा 120 (बी) और 34 के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपी इसके जरिए न सिर्फ कंपनी के मालिक से बदला लेना चाहते थे, बल्कि दूसरी कंपनी के ठेके को भी रद्द करवाना चाहते थे। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है, जिसमें और भी कई खुलासे हो सकते हैं।

ये भी पढ़ें: उड़ान भरते ही उखड़ गया विमान का इंजन, नजारा देख कांप उठे यात्री; ऐसे बची जान

Open in App Tags :
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो