रील बनाने के लिए 150 फीट से पानी में लगाई छलांग, पुलिस ने बाहर निकाली डेड बॉडी
Rajasthan News : रील बनाने का खुमार जानलेवा होता जा रहा है। हाल ही में ऐसे कई मामले सामने आए जब रील बनाने के चक्कर में लोगों की जान जा चुकी है। मध्य प्रदेश, झारखंड के बाद राजस्थान से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है। यहां एक शख्स की रील बनाने के चक्कर में दर्दनाक मौत हो गई है।
मामला राजस्थान के उदयपुर का बताया जा रहा है, यहां एक शख्स रील बनाने के लिए पत्थर खदान की झील में कूद गया और उसकी जान चली गई। वह अपने चार दोस्तों के साथ इंस्टाग्राम रील्स शूट करने खदान पर आया था लेकिन ये उसकी आखिरी शूटिंग साबित हुई।
बताया गया कि दिनेश मीणा नाम का शख्स अपने दोस्तों के साथ रील शूट करने पहुंचा। दिनेश का एक दोस्त पहले चट्टान से फिसलकर पानी में गिर गया और वह किसी तरह बाहर निकल आ गया। इसके बाद दिनेश के दिमाग में 150 फीट की ऊंचाई से झील में छलांग लगाने का आईडिया आया।
यह भी पढ़ें : दिल्ली मेट्रो में बॉयफ्रेंड के साथ घुसी विदेशी लड़की, शेयर किया अपना एक्सपीरियंस
हालांकि छलांग लगाने के बाद जब दिनेश बाहर नहीं आया तो दोस्त हैरान हो गए और उन्हें गड़बड़ी की आशंका हुई। उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस गोताखोरों को लेकर झील पर पहुंची और तीन घंटे की तलाशी के बाद आखिरकार उसका शव बरामद हुआ।
मौत वाली Reel…
100 फीट की ऊंचाई से कूदा युवक
20 सेकंड में पानी के अंदर समा गया
झारखंड के साहिबगंज में एक युवक ऐसा ही स्टंट कर रहा था. रील्स बनाने के लिए एक युवक ने 100 फीट की ऊंचाई से एक पानी से भरे खदान (तालाब) में छलांग लगा दिया, जिसमें वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया और उसकी मौत pic.twitter.com/7fo0Nck6lM— Gaurav shukla (@Gauravs34086132) May 22, 2024
बता दें कि इससे पहले झारखंड के साहिबगंज जिले में एक 18 साल का लड़का इंस्टाग्राम रील बनाने के लिए करीब 100 फीट की ऊंचाई से खदान की झील में कूद गया था। इसके बाद वह डूबने लगा, झील में नहा रहे दोस्तों ने उसे बचाने की कोशिश की थी लेकिन उसकी मौत हो गई थी। मध्य प्रदेश में नर्मदा नदी पर बने पुल से कूदने के बाद एक युवक की जान जा चुकी है।