ट्रम्प को बधाई देते हुए ऐसा क्या बोले केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले? वायरल हो गया वीडियो
Ramdas Athawale Video Viral : डोनाल्ड ट्रम्प अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति बनने जा रहे हैं। जल्द ही वे इस पद को संभालेंगे। दुनिया भर से उन्हें शुभकामनाएं और बधाई संदेश मिल रहे हैं। इसी बीच भारत के केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह डोनाल्ड ट्रम्प को जीत की बधाई दे रहे हैं। बधाई देते वक्त उन्होंने ऐसा कुछ कह दिया कि वीडियो वायरल हो रहा है।
अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चाओं में रहने वाले रामदास आठवले ने कहा है कि डोनाल्ड ट्रम्प एक एतिहासिक नेता हैं और वो चुनकर आए हैं। उन्हें सभी का वोट मिला है। उनके जीतने का हमें आनंद है लेकिन कमला हैरिस हार गईं, इसका भी मुझे दुख है। वो जीतती तो भारतीय होने के नाते और भी खुशी होती।
रामदास आठवले ने कहा कि डोनाल्ड ट्रम्प के पार्टी का नाम रिपब्लिकन है और मेरी भी पार्टी का नाम रिपब्लिकन है। मुझे खुशी है कि वो जीत गए हैं। ट्रम्प के जीतने से भारत और अमेरिका के रिश्ते अच्छे होंगे। रामदास आठवले ने अपनी पार्टी का कनेक्शन डोनाल्ड ट्रम्प की पार्टी से निकाला है, इसी वजह से उनका वीडियो वायरल हो रहा है।
वीडियो पर लोगों के कमेंट्स
एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि अरे वाह! मुझे तो अभी पता चला कि डोनाल्ड ट्रम्प इनकी पार्टी से जुड़े हुए हैं। एक ने लिखा कि वैसे अब ये भी अमेरिका चुनाव में अपनी पार्टी से चुनाव लड़ सकते हैं, ये तो बड़ी उपलब्धि है भाई। एक ने लिखा कि शुक्र है कि इन्होंने ये नहीं कहा कि डोनाल्ड ट्रम्प मेरी ही पार्टी के हैं। एक अन्य ने लिखा कि मंत्री जी की बातें हमेशा से अनोखी रही हैं।
यह भी पढ़ें : Donald Trump के नाम पर कीड़े का नामकरण क्यों? जानें इसके पीछे की वजह
कई वीडियो हो चुके हैं वायरल
केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले संसद में कविता पढ़ने को लेकर चर्चाओं में आ चुके हैं। उनके कई वीडियो वायरल हो चुके हैं। कोरोना के दौरान उन्होंने 'गो कोरोना गो' का नारा दिया था, जिसका वीडियो खूब वायरल हुआ था। आज भी उनका यह वीडियो लोगों द्वारा शेयर किया जाता है।