whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

रोमेंटिक डेट पर जाना पड़ा मंहगा; आशिकी के चक्कर में पड़ गए लेने के देने

Romantic Date Gone Wrong: गाजियाबाद में डेट पर गए एक लड़का स्कैम में फंस गया, जहां उसकी जान खतरे में पड़ गई।
11:52 PM Oct 26, 2024 IST | News24 हिंदी
रोमेंटिक डेट पर जाना पड़ा मंहगा  आशिकी के चक्कर में पड़ गए लेने के देने
dating

Romantic Date Gone Wrong: गाजियाबाद में एक ऐसी घटना सामने आई है, जिसमें एक व्यक्ति डेट पर जाकर स्कैम का शिकार हो गया। दिल्ली का एक व्यक्ति ने बताया कि वह 21 अक्टूबर को एक डेट के लिए जाने वाला था, जिसका इनवाइट वॉट्सऐप  के माध्यम से आया था। हालांकि व्यक्ति को ये समझ में नहीं आया कि यह एक जाल हो सकता है। मैसेज में उनको कौशांबी मेट्रो स्टेशन मिलने के लिए बुलाया गया था। जहां उनके साथ कुछ ऐसा हुआ, जिसने उनकी जान खतरे में डाल दी थी। आइये जानते हैं कि इस डेटिंग स्कैम से जुड़ा पूरा मामला क्या है।

Advertisement

स्कैम में फंसा युवक

बता दें कि स्टेशन से उस व्यक्ति को कौशांबी होटल की पहली मंजिल पर स्थित टाइगर कैफे में ले जाया गया। हालांकि कैफे में पहुंचने पर व्यक्ति को थोड़ा शक हुआ , क्योंकि वहां न तो कोई बेहतर इंटरनेट कनेक्टिविटी थी और नहीं कोई साइनबोर्ड था। हालात को गड़बड़ समझ कर उन्होंने तुरंत अपनी लाइव लोकेशन अपने दोस्त को शेयर करते हुए, सारी स्थिति मैसेज पर बता दी।

कोल्ड ड्रिंक का बिल 16,400 रुपये

उनका शक तब यकीन में बदला जब उन्होंने वहां से निकलने की सोची। इस समय कैफे के स्टाफ ने उनके सामने 16400 रुपये का बिल रख दिया, जो लड़की द्वारा ऑर्डर किए गए कोल्ड ड्रिंक का बिल था। जब उन्होंने इसके लिए मना किया तो स्टाफ ने उन्हें बाहर जाने से रोका और जबरन 50000 रुपये की मांग की।

Advertisement

dating

dating

Advertisement

यह भी पढ़ें - Viral Video: भारतीय खाने को ‘Very Dirty’ कहने वाली चाइनीज महिला को मिला करारा जवाब, वीडियो हुई वायरल

दोस्त ने की मदद

अच्छी बात ये थी कि उन्होंने अपने दोस्त को सारी स्थिति बता दी थी, जिसके कारण उनके दोस्त ने पुलिस को संपर्क किया और तुरंत इस पर कार्रवाई की गई। इस कार्रवाई में डेटिंग स्कैम से जुड़े एक ग्रुप का खुलासा हुआ, जिसमें 5 औरतें और तीन आदमी शामिल थे। इनमें से 4 औरते दिल्ली की थी, जो अलग-अलग डेटिंग ऐप्स पर प्रोफाइल बनाती थी। वे अनजान आदमियों को टाइगर कैफे में ले जाती थी, जहां उनसे खाने-पीने के लिए बहुत ज्यादा पैसे लिए जाते थे। इसके बाद लोगों को तब तक बंधक बनाकर रखा जाता था जबतक वे पूरी रकम नहीं दे देते थे।

यह भी पढ़ें - Video: तमिलनाडु के इस शहर में 15 मिनट की बारिश में आ गई ‘बाढ़’

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो