HDFC बैंक में बैठे कर्मचारी की मौत का वीडियो वायरल, CPR देने पर भी बचाई न सकी जान
Live Death Viral Video : अचानक हो रही मौतों के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं । कुछ वीडियो इतने भयावह दिखे, जिन्हें देखकर लोगों की रूह कांप गई। अब एक बैंक कर्मचारी की मौत का ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि बैंक में कई कर्मचारी एक साथ बैठे हुए हैं और कई ग्राहक भी बैंक में मौजूद दिखाई दे रहे हैं। इसी बीच एक कर्मचारी बेसुध होने लगा। देखते ही देखते उसकी गर्दन पीछे की ओर लटक गई।हालांकि उसके बगल में ही बैठे अन्य कर्मचारियों को आभास ही नहीं हुआ कि उसके सहकर्मी कोई प्राब्लम हुई है।
कुछ देर बाद बगल में बैठे एक शख्स की निगाह उस पर पड़ी तो उसके होश उड़ गए। उसने तुरंत इसे उठाने की कोशिश करने लगा लेकिन शायद तब तक देर हो चुकी है। वहां मौजूद लोग तुरंत उसे सीपीआर देने लगे, चेहरे कर पानी छिड़का गया लेकिन इसका कोई फायदा नहीं हुआ।
बैंक में काम करते कार्य राजेश शिंदे की हार्ट अटैक से मौत
साथियों ने CPR दिया लेकिन उनको बचा नहीं सके
महोबा के HDFC में कार्यरत थे, ये वीडियो बहुत डराते हैं।हल्के व्यायाम जरुर करो समय पर कोलेस्ट्रॉल चेक करवाते रहो pic.twitter.com/3vrm1NeNp1
— Avkush Singh (@AvkushSingh) June 26, 2024
मृतक का नाम राजेश शिंदे बताया जा रहा है , वह HDFC बैंक में काम करते थे । राजेश को आए हार्ट अटैक के वीडियो को देखकर हर कोई हैरान है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो लोग सन्न रह गए।
यह भी पढ़ें :रील बनाने के चक्कर में लड़की का खतरनाक स्टंट, हवा में उछलने और नीचे गिरने का वीडियो वायरल
एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि ये दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। हममें से कौन कब अपनों को खो दे इसका अब भरोसा नहीं। अच्छे खासे फिट लोगों को अटैक आ रहे हैं ये बेहद डरावना है। एक अन्य सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि ये कितना डरावना है, अस्पताल तक पहुंचने का वक्त नहीं मिल रहा है। एक ने लिखा सरकार को इसको गंभीरता से लेना चाहिए। ये बहुत गंभीर मामला होता जा रहा है।