Video: 6 बच्चों की मां 7वीं बार प्रेग्नेंट, एक कमरे में कैसे गुजार रही जिंदगी! देखें वायरल वीडियो
Viral Video : सोशल मीडिया पर एक महिला का वीडियो खूब तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में महिला अपने छ: बच्चों के साथ एक कमरे के घर में दिखाई दे रही है। इसके साथ ही वह प्रेग्नेंट भी है, यही बात लोगों को चौंका रही है। महिला अपने वीडियो बनाती है और इसे सोशल मीडिया पर शेयर करती है। हालांकि अब महिला की स्थिति देखकर लोग भयावह बता रहे हैं।
वायरल वीडियो में महिला छोटे और तंग घर में जगह बनाने के लिए फर्नीचर इधर-उधर करती हुई दिखाई दे रही है। छ बच्चे पति और एक पालतू जानवर के साथ रहने वाली महिला टिकटॉक कंटेंट क्रिएटर है और अपने रहन-सहन के वीडियो शेयर करती है। अपने वीडियो को शेयर कर इस महिला ने लिखा, "जब आपपास 6 लोगों के साथ रह रहे हों और आपके पास एक ही बेडरूम हो तो डाइनिंग रूम से ज्यादा जरूरी बेडरूम हो जाता है।
वीडियो में महिला अपने बच्चे के भविष्य को लेकर भी बात कर रही है और उनके बड़े होने पर प्राइवेसी के लिए फर्नीचर को कहीं और शिफ्ट कर रही है। महिला का कहना है कि भले ही घर छोटा हो और सब अव्यवस्थित लगता हो लेकिन तीन साल से ज्यादा समय तक वहां रहने का सौभाग्य मिला, जो कि ठीक ठाक था।
People on tik tok judging this mom who is pregnant with her 7th child and lives in a one bedroom apartment. pic.twitter.com/nXjY1xXGD7
— Jelly Santos (@MrsJellySantos) October 27, 2024
वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला के बच्चे भी कमरे को ठीक कर रही मां की मदद कर रहे हैं। इस दौरान वहां एक बिल्ली भी घूमती दिखाई दी। उसने कहा कि हम अपने बच्चों को सिखाते हैं कि उनके पास जो है उसका ख्याल रखें। हम प्रार्थना करते हैं कि वह जो चाहते हैं, वो उन्हें मिले। हालांकि सोशल मीडिया पर लोगों को इस कपल की प्लानिंग पसंद नहीं आई और फटकार लगाई है।
यह भी पढ़ें : Video: छात्राओं को तालिबानी सजा का वीडियो वायरल, बुलंदशहर में शिक्षक की करतूत
एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि मैं बच्चों की संख्या देखकर उलझन में था लेकिन हर कोई हंसी से लोटपोट हो रहा था कि उसके पास सात बच्चे हैं। एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि यह एक अजीब जोड़ा है जिसमें प्रजनन की लत है और नौकरी पाने की कोई इच्छा नहीं है, वे दोनों खुद एक बड़े आरामदायक बिस्तर में सोते हैं, जबकि उनके चार बच्चे फर्श पर फोम मैट पर सोते हैं। एक अन्य ने लिखा कि जब बच्चों को अच्छी जिंदगी नहीं दे सकते तो उन्हें पैदा ही क्यों करते हैं?