whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Viral Video: फ्लाइट अटेंडेंट ने पांच साल के बच्चे को हाथ से खिलाया खाना, क्यों आपत्ति जता रहे लोग

Singapore Airlines Viral Video: सिंगापुर एयरलाइंस की फ्लाइट अटेंडेंट द्वारा 5 साल के बच्चे को खाना खिलाने का वीडियो वायरल हो रहा है।
09:26 AM Dec 13, 2023 IST | News24 हिंदी
viral video  फ्लाइट अटेंडेंट ने पांच साल के बच्चे को हाथ से खिलाया खाना  क्यों आपत्ति जता रहे लोग
सिंगापुर एयरलाइंस फ्लाइट अटेंडेंट का वीडियो वायरल

Singapore Airlines Viral Video: जहाज में मारपीट, कहासुनी आदि के कई वीडियो वायरल हुए, कुछ वीडियो पर खूब विवाद भी हुआ। अब एक और वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक फ्लाइट अटेंडेंट एक बच्चे को खाना खिलाते दिखाई दे रही है। अब इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स की राय बंट गई है। कुछ का कहना है कि फ्लाइट अटेंडेंट को ऐसा नहीं करना चाहिए था, और एक मांबाप के लिए गर्व का विषय नहीं है।

Advertisement

वीडियो सिंगापूर एयरलाइन का बताया जा रहा है। michaelrutherfordonline नाम के इंस्टाग्राम यूजर ने वीडियो शेयर किया है जिसमें लिखा हुआ है कि आप क्या करेंगे जब आप सिंगापूर एयरलाइन्स से जापान की यात्रा कर रहे हों, आप पीछे मुड़कर देखें और पता चले कि आपके पांच साल के बच्चे को फ्लाइट अटेंडेंट खाना खिला रही है? यह अद्भुत है

इतना ही नहीं, वीडियो शेयर कर उन्होंने यह भी लिखा कि अगर आपके साथ ऐसा हो तो आप क्या करेंगे? हम अब तक की सबसे शानदार यात्रा कर रहे हैं और इसने इसे और भी अधिक परफेक्ट बना दिया है। सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब देखा जा रहा है। लोग इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं।

Advertisement

(trust pharmacy)

375%; width:-webkit-calc(100% - 2px); width:calc(100% - 2px);">

View this post on Instagram

A post shared by Michael Rutherford (@michaelrutherfordonline)

Advertisement

एक ने लिखा कि यह बच्चा इतना बड़ा हो गया है कि वह खुद खा सकता है, यह बड़े बच्चों को बिगाड़ना है, सबसे मजेदार बात यह है कि बच्चे ने जरा भी विनम्रता नहीं दिखाई, जैसे कि कह रहा हो कि भुगतान किया है, बस मुझे खिलाओ। एक ने लिखा कि मुझे यकीन है कि बच्चा अपने माता-पिता के साथ फर्स्ट क्लास में यात्रा कर रहा है। माता-पिता को अपने बच्चे को खिला सकते थे। वहीं एक ने लिखा कि वह अभी भी एक बच्चा है और फ्लाइट अटेंडेंट उसे अपनी इच्छा से खाना खिला रही है, मुझे यकीन है कि उसे इसके बारे में मजबूर नहीं किया गया था।

वीडियो पर लोगों की मिलीजुली प्रतिक्रियाएं आई हैं। कुछ का कहना है कि बच्चा इतना बड़ा हो गया है कि वह अपना खाना खुद खा सकता है तो वहीं कुछ का कहना है कि जब मां बाप साथ में है तो फ्लाइट अटेंडेंट खाना क्यों खिला रही है ? यह उसका काम नहीं है। हालांकि कुछ लोग ने फ्लाइट अटेंडेंट की तारीफ की है।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो