whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Viral Post : शादी के लिए कुंवारी लड़की नहीं मिली, एक्स यूजर के ट्वीट पर भड़कीं Chinmayi Sripaada

Singer Chinmayi Sripada Viral Post : नए साल पर कंडोम की बिक्री का जिक्र कर एक शख्स ने लड़कियों पर तंज कसा तो गायिका ने सोशल मीडिया पर करारा जवाब दिया है। X पोस्ट वायरल हो रहा है।
11:32 AM Jan 03, 2025 IST | Avinash Tiwari
viral post   शादी के लिए कुंवारी लड़की नहीं मिली  एक्स यूजर के ट्वीट पर भड़कीं chinmayi sripaada

Singer Chinmayi Sripada Viral Post : गायिका चिन्मयी श्रीपदा सोशल मीडिया पर एक शख्स पर भड़क गईं और जमकर खरी-खोटी सुनाई है। सोशल मीडिया पर एक शख्स के पोस्ट को पढ़ने के बाद चिन्मयी ने उसकी टिप्पणी की आलोचना की। इसके बाद इस मामले को लेकर सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है। बड़ी संख्या में लोगों की प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं।

Advertisement

@venom1s नाम के X यूजर ने नए साल पर लिखा, "ब्लिंकिट के सीईओ ने अभी पोस्ट किया है कि कल रात कंडोम के 1.2 लाख पार्सल डिलीवर किए गए। ये सिर्फ कल रात का और ब्लिंकिट का आंकड़ा है। अन्य ई-कॉमर्स साइट्स और मार्केट की बिक्री 10 मिलियन तक होगी। इस पीढ़ी में शादी के लिए कुंवारी लड़की खोजने वालों को शुभकामनाएं।" चिन्मयी ने अब डिलीट हो चुके इस पोस्ट का स्क्रीनशॉट शेयर किया।

इस पोस्ट का स्क्रीनशॉट शेयर कर लिखा कि तो पुरुषों को महिलाओं के साथ विवाह पूर्व यौन संबंध नहीं बनाना चाहिए। जब तक यह न कहा जाए कि पुरुष बकरियों, कुत्तों और सरीसृपों के साथ यौन संबंध बना रहे हैं। एक शख्स को जवाब देते हुए चिन्मयी ने लिखा कि महिलाएं यह मान लेती हैं कि पुरुष वैसे भी यौन रूप से सक्रिय रहे हैं और यह पूछने की हिम्मत भी नहीं करतीं कि क्या आप सभी ने सुरक्षित या असुरक्षित यौन संबंध बनाए हैं।

Advertisement

Advertisement


चिन्मयी ने यह भी लिखा कि पुरुष महिलाओं के साथ सेक्स करते हैं और फिर वर्जिन चाहते हैं। पुरुषों को शादी से पहले महिलाओं के साथ सेक्स करना बंद करना चाहिए। अपने दोस्तों से कहें कि वे शादी तक सेक्स न करें, जब तक वे कंडोम बकरियों, कुत्तों और छिपकलियों के लिए नहीं खरीद रहे।'

यह भी पढ़ें : सपने में आकर पति ने किया प्रेग्नेंट, वायरल वीडियो में महिला का चौंकाने वाला दावा, जानें क्या है मामला?

चिन्मयी के इस पोस्ट पर तमाम लोगों की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि उसे इतना यकीन क्यों है कि पुरुष अपनी पत्नियों के साथ सेक्स करने के लिए कंडोम नहीं खरीद रहे हैं?" दूसरे ने कहा, "इस आदमी को इस बात से परेशानी है कि लोग सुरक्षित, जिम्मेदार सेक्स कर रहे हैं? एक ने लिखा कि वह महिलाओं को आपत्तिजनक नहीं ठहरा रहे हैं या उनके बारे में कुछ भी गलत बात नहीं कर रहे हैं। यह सिर्फ एक धारणा है कि कुंवारी महिलाओं को ढूंढना एक समस्या है।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो