Video: घर में ताला लगा छात्रा के साथ कमरे में थे गुरुजी, चीख सुन पड़ोसियों ने डंडों से उतारा भूत
Sitapur UP : उत्तर प्रदेश के सीतापुर से एक बेहद चौंकाने वाली खबर सामने आई है। स्कूल में पढ़ाई के बाद एक शिक्षक एक छात्रा के साथ घर में मौजूद था। घर के बाहर ताला लगा हुआ था। घर से अजीब तरह की आवाजें आ रही थीं। पड़ोसियों को कुछ समझ नहीं आया। किसी अनहोनी की आशंका के चलते उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दे दी। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो सबके होश उड़ गए।
मामला सीता इंटर कालेज बृज मोहन लाल मेमोरियल इंटर कालेज महमूदाबाद का है। बताया गया कि शिक्षक संजय गुप्ता सीता इंटर कालेज का शिक्षक है। वह एक बच्ची को ट्यूशन पढ़ाता था। उसने छात्रा को घर में बंधक बना लिया था। घर के गेट पर ताला लगा हुआ था। आरोप है कि शिक्षक ने नाबालिक छात्रा को क्लास में फेल करने और पिटाई करने की धमकी दी थी।
शोर सुनकर पहुंच गए लोग
इतना ही नहीं, घर में शिक्षक ने छात्रा के साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी। जब छात्रा को लगा कि शिक्षक का इरादा ठीक नहीं है तो उसने विरोध करना शुरू कर दिया लेकिन इस पर शिक्षक भड़क गया और छात्रा की पिटाई कर दी। पिटाई के बाद छात्रा ने शोर मचा दिया, जिसके बाद कई लोग एकत्रित हो गए और पुलिस को सूचना दे दी।
थाना महमूदाबाद क्षेत्रान्तर्गत मोहल्ला बन्नी में एक शिक्षक द्वारा छात्रा को जिसे वह पूर्व मे कोचिंग पढ़ाता था को अपने किराये के कमरे में बन्द कर लेने एवं स्थानीय लोगों द्वारा शिक्षक के साथ मारपीट करने के सम्बन्ध में क्षेत्राधिकारी महमूदाबाद द्वारा दी गयी बाइट-@Igrangelucknow pic.twitter.com/TEgUrV7vzs
— Sitapur Police (@sitapurpolice) September 24, 2024
भीड़ ने कर दी पिटाई
मौके पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों ने घर का ताला तोड़कर नाबालिक छात्रा को बचाया। इसके बाद लोगों ने मिलकर आरोपी टीचर की जमकर पिटाई की। पिटाई की वजह से शिक्षक बुरी तरह घायल हो गया, उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया। इसका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें खून से लथपथ आरोपी टीचर को देखा जा सकता है।
यह भी पढ़ें : ‘अगली बार चाय पीना…’, भारत घूमने आया ब्रिटेन का इंफ्लुएंसर, भांग पीकर पहुंच गया अस्पताल!
वहीं पुलिस का कहना है कि बच्ची को छुड़ा लिया गया है और आरोपी को अस्पताल ले जाया गया था। वह शिक्षक है और कक्षा 6 की जिस छात्रा को ट्यूशन पढ़ाता था। उसी छात्रा को अपने कमरे में बंद कर लिया था। पुलिस मौके पर पहुंची और शिक्षक के चंगुल से बच्ची को छुड़ाया।