whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.

गाय के पैरों से लिपटकर दूध पी जाता है सांप! आपने भी सुनी होगी ऐसी कहानी; जानें क्या है सच

Viral News : कहा जाता है कि जब सांप को बहुत भूख लगती है तो वह किसी ऐसी गाय के पास जाता है, जो दूध देती हो। गाय के पैरों पर चढ़कर सीधे थन से वह दूध पीकर अपना पेट भर लेता है।
11:38 AM Aug 11, 2024 IST | Avinash Tiwari
गाय के पैरों से लिपटकर दूध पी जाता है सांप  आपने भी सुनी होगी ऐसी कहानी  जानें क्या है सच

Viral News : सांपों को लेकर कई कहानियां खूब प्रचलित हैं। खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में एक से बढ़कर एक किस्से और कहानियां हैं। ऐसे में एक कहानी यह भी है कि सांप, गायों के पैरों पर चढ़कर उसका दूध पी जाता है। कई लोग इस पर खुलकर बहस और तरह-तरह के दावे करते हैं। ये सिर्फ भारत के किसी एक राज्य में नहीं बल्कि पूरे देश में इस तरह कथाएं, मान्यताएं प्रचलित हैं।

सांप ऐसे जानवर हैं, जो जमीन पर रेंगने के साथ ही आसानी से पेड़ों पर भी चढ़ जाते हैं। कहा जाता है कि जब सांप को बहुत भूख लगती है तो वह किसी ऐसी गाय के पास जाता है, जो दूध देती हो। गाय के पैरों पर चढ़कर सीधे थन से वह दूध पीकर अपना पेट भर लेता है। सांप ऐसा तब करता है, जब गायें शांत होती हैं। ये सुबह, शाम या उनके चरने के दौरान होता है।

सवाल ये है कि क्या ऐसा संभव है? क्या सांप गाय के थन से सीधे दूध पी सकते हैं? वैज्ञानिकों की मानें तो सांप ऐसा नहीं कर सकते। सिर्फ सांप ही नहीं बल्कि चूहे भी कुछ चूस नहीं सकते। ऐसे में कैसे सांप, गाय के थन से दूध चूस कर पी सकते हैं। माना जाता है कि सांप द्वारा दूध चूसकर पीने की कहानी तब शुरू हुई, जब लोगों ने सापों को गाय के पास से जाते देखा होगा। जहां जानवर होते हैं वहां अक्सर चूहे भी पाए जाते हैं, उन्हीं का पीछा करते हुए सांप घर तक पहुंचते होंगे।


यह भी पढ़ें : विमान में चढ़ने से रोका तो स्टाफ को गले लगाकर रोया यात्री, वजह आपको भी कर देगी परेशान

वैज्ञानिक कई बार यह कह चुके हैं कि सांप दूध पी ही नहीं सकते लेकिन इसके बाद भी ग्रामीण क्षेत्रों में आज भी यह मिथक खूब चर्चाओं में रहता है। कहा जाता है कि इस मिथक के जरिए किसान और ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोग सांपों से सावधान रहते हैं।

यह भी पढ़ें : चलता फिरता शहीद स्तंभ है ये लड़का, शरीर पर बनवाया 631 शहीदों का टैटू

क्या सांप दूध पचा सकते हैं?

भारत में सांपों को दूध पिलाने की बहुत पुरानी परंपरा रही है। धार्मिक मान्यताओं के कारण भी लोग सांपों को दूध पिलाते हैं लेकिन कई जानकारों का कहना है कि सांप कभी दूध को हजम ही नहीं कर पाता। कई बार दूध पीने के कारण सांप की मौत भी हो जाती है।

Open in App Tags :
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो