Video : जब नागिन पहुंची सरकारी दफ्तर, भाग खड़े हुए अधिकारी; ऐसे किया गया रेस्क्यू
Snake In Government Office : इदरीश मोहम्मद : मध्य प्रदेश के एक सरकारी ऑफिस में उस वक्त हड़कंप मच गया, कर्मचारियों ने नागिन को देखा। नागिन को देखे जाने की सूचना मिलने के बाद दफ्तर में अफरा-तफरी मच गई और लोग वहां से दूर भागने की कोशिश करने लगे। बेहद कड़ी मेहनत के बाद आखिरकार नागिन को पकड़ा गया, तब लोगों ने राहत की सांस ली। इसका वीडियो भी सामने आया है।
घटना मध्य प्रदेश के पन्ना जिले की है, यहां कलेक्ट्रेट ऑफिस में मौजूद हीरा कार्यालय में जहरीली नागिन घुसने से हड़कंप मच गया। ऑफिस रोजाना की तरह अपने समय के अनुसार खुली, अधिकारी और कर्मचारी अपने-अपने काम में व्यस्त थे। तभी फाइलों और कागजों के बीच एक जहरीली नागिन दिखाई दी। नागिन को देखकर कर्मचारी डर गए और दफ्तर से बाहर निकल आए।
स्नेक एक्सपर्ट भी हो गया परेशान
नागिन को पकड़ने के लिए SDERF और स्नेक एक्सपर्ट को सूचना दी गई। नागिन दफ्तर में रखे बक्से और फाइलों के बीच घुस गई थी। स्नेक एक्सपर्ट और SDERF के जवानों ने काफी देर तक मशक्कत की थी लेकिन नागिन हाथ नहीं आई। अंत में स्नेक एक्सपर्ट की मेहनत रंग लायी और नागिन पकड़ी गई।
View this post on Instagram
किसी तरह स्नेक एक्सपर्ट ने नागिन को पकड़ा और एक प्लास्टिक के डिब्बे में बंद कर लिया। इसके बाद कर्मचारियों ने राहत की सांस ली। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि सांप को देखने के बाद किस तरह कर्मचारी डरे हुए हैं और कह रहे हैं, जाओ प्रभू अपने स्थान जाओ।
यह भी पढ़ें : गरबा पंडालों में चलेगा ‘रोको, टोको और ठोको’ अभियान! चेतावनी हो रही वायरल
स्नेक एक्सपर्ट ने बताया कि यह काफी खतरनाक और जहरीली नागिन है जिसके डसने पर किसी भी व्यक्ति की मौत हो सकती थी। हालांकि ये कोई पहला मौका नहीं बल्कि इससे पहले भी कलेक्ट्रेट में कलेक्टर चेम्बर के बाहर रखे गमले में जहरीला सांप मिल चुका है।