क्या Trump के लिए लकी हैं धोनी? फैन्स ने सोशल मीडिया पर शेयर किया ये खास मीम
Thala For A Reason Memes: सोशल मीडिया पर डोनाल्ड ट्रम्प के इलेक्शन से जुड़े बहुत से पोस्ट सामने आ रहे हैं, जिसमें लोग अलग-अलग तरीके से इसपर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। जैसा कि हम जानते हैं कि डोनाल्ड ट्रम्प उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को हराकर संयुक्त राज्य अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति बनें। बता दें कि चार साल पहले 2020 के राष्ट्रपति चुनाव में वे बिडेन से हार गए थे, ऐसे में ये जीत उनके लिए बहुत खास है।
सोशल मीडिया पर कुछ ऐसे मीम्स भी सामने आए है, जिसमें लोगों ने ट्रम्प के जीत का कारण धोनी को बताया है। एमएस धोनी के फैंस ने 'थाला फॉर ए रीजन' मीम के साथ ट्रम्प की जीत का जश्न मना रहे हैं। आइये इसके बारे में जानते हैं।
क्या धोनी के कारण जीते ट्रम्प?
जहां पूरी दुनिया ऐतिहासिक अमेरिकी चुनाव पर अपनी प्रतिक्रिया दे रही है। वहीं एमएस धोनी के फैन्स सोशल मीडिया पर 'थाला फॉर ए रीजन' को ट्रेंडिंग मे ला रहे हैं। यूजर्स ने सोशल मीडिया पर हैशटैग #USAElection2024 के साथ ट्रम्प और धोनी की एक तस्वीर शेयर कर रहे हैं और इसे 'थाला फॉर ए रीजन' कैप्शन के साथ पोस्ट कर रहे हैं। बता दें कि ये तस्वीर पिछले साल की है, जब दोनों गोल्फ मैच खेल रहे थें।
शेयर हुए कई पोस्ट
इस इमेज के साथ सोशल मीडिया पर बहुत से पोस्ट शेयर किए गए है। इसमें से एक पोस्ट ऐसा भी था, जिसमें धोनी के फैन ने उनकी जर्सी नंबर को लंकी बताया है, और आज की डेट के साथ कंपेयर किया है। पोस्ट में यूजर ने लिखा अमेरिकी चुनाव दिवस की तारीख - 6-11-2024 - धोनी के नंबर 7 से कैसे जुड़ी है। "6 1 1 2 2 4 = 16. 1 6 = 7।
वही एक दूसरे यूजर ने उसी तस्वीर के साथ पोस्ट शेयर किया और लिखा 47वें राष्ट्रपति - थाला फॉर ए रीजन। यहां हम कई ऐसी पोस्ट शेयर कर रहे हैं, जिसमें आप इस तस्वीर को देख सकते हैं।
यह भी पढ़ें - Viral Video: क्या पाकिस्तान में है डोनाल्ड ट्रंप की सगी बेटी? लड़की ने किया चौंकाने वाला दावा