जिसको ठगने चला उसी ने दे दिया गजब का ऑफर, उल्टा पड़ गया स्कैमर का दांव; जानें पूरा मामला
Online Scam : ऑनलाइन स्कैम के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। थोड़ी से लापरवाही से स्कैमर्स लाखों का चूना लगा दे रहे हैं। कभी बैंक कर्मचारी बनकर तो कभी पुलिसकर्मी बनाकर स्कैमर्स लोगों को फोन कॉल या मैसेज करते हैं। अगर किसी से इन्हें पहचानने में धोखा हुआ तो उसे ठग लेते हैं। हरियाणा के एक डेवलपर को जब स्कैमर ने मैसेज किया तो ठगने की फिराक में बैठे शख्स को ही डेवलपर ने ऑफर दे दिया।
गुरुग्राम में रहने वाले सॉफ्टवेयर इंजीनियर गौरव शरण ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें स्कैमर के साथ उनकी बातचीत पढ़ी जा सकती है। स्कैमर ने शुरुआत में HDFC बैंक का प्रतिनिधि बनकर उन्हें मैसेज किया। गौरव शरण को मैसेज आया कि उनका HDFC बैंक खाता बंद कर दिया गया है और एक्टिव करने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक कर अपना पैन कार्ड नंबर अपडेट करें।
सॉफ्टवेयर इंजीनियर को ठगने पहुंचा, हो गया खेला
मैसेज देखते ही गौरव शरण समझ गए कि ये किसी फ्रॉड की हरकत है। गौरव ने जवाब दिया कि ठीक है भैया। इस पर स्कैमर ने जवाब दिया कि बस लिंक खोलें और अपना पैन नंबर अपडेट करें। शरण ने तब जवाब दिया, तुम्हारी वेबसाइट देखकर साफ पता चल रहा है कि ये फेक वेबसाइट है। मैं एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर हूं, मैं आपकी वेबसाइट के पेज को फिर से डिजाइन करने में मदद कर सकता हूं।
Lesson: Never mess with a developer pic.twitter.com/GSmtrdDo4A
— Gaurav Sharan (@GauravSharan09) July 27, 2024
इतना ही नहीं, गौरव ने कहा कि बस 20,000 रुपये में वेबसाइट को एकदम एचडीएफसी नेटबैंकिंग साइट की तरह बना देंगे। इस पर स्कैमर ने कहा कि इसका कोई सैंपल भेजो। गौरव ने स्कैमर के साथ हुई बातचीत का स्क्रीनशॉट शेयर कर लिखा है कि कभी भी डेवलपर के साथ खिलवाड़ न करें। अब यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
यह भी पढ़ें : क्या अनंत अंबानी की Caretaker को मिलती थी 2.5 लाख रुपए सैलरी, इंटरव्यू में खुद किया खुलासा
एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि आपदा में अवसर तलाशा जा रहा है। एक ने लिखा कि उससे 20 हजार लेकर उसे ही ब्लॉक कर देना चाहिए था। स्कैमर के साथ ही स्कैम करना था। एक अन्य ने लिखा कि भाई आपने उसके ही मजे ले लिए। क्या स्कैमर बनेगा ये? एक अन्य ने लिखा कि स्कैमर्स को अब नया तरीका खोजना चाहिए, सब एडवांस हो गए हैं ,दिन भर मेहनत के बाद एक दो या हफ्ते में कोई एक बेचारा फंसता होगा, जिनके साथ ये लोग ठगी करते हैं।