200 लोगों की गई जान फिर भी मौत को चकमा देकर बच निकली ये महिला, आखिर कैसे हुआ चमत्कार!
Spain Flood Viral Video : स्पेन में बाढ़ के कारण जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। बाढ़ के कई चौंकाने वाले वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। अचानक इतनी बारिश हुई है कि पचास सालों का रिकॉर्ड टूट गया। एक वीडियो में दिखाई दिया कि एक महिला बाढ़ में बहती हुई जा रही है। चौंकाने वाला वीडियो देखकर हर कोई कांप उठा क्योंकि महिला तेज बहाव के साथ पानी में बह रही थी और किसी को उम्मीद नहीं थी कि वह बच पाएगी।
चमत्कारिक रूप से वायरल वीडियो में पानी के तेज बहाव में बहने वाली महिला जीवित है। इसके बाद उसने अपनी कहानी शेयर की है। कोंची सेरानो नाम की महिला बाढ़ के पानी में बह गई थी। 200 लोगों के मारे जाने के बाद कैसे उसकी जान बच गई, स्पेनिश टीवी पर एक इंटरव्यू के दौरान इस महिला ने चमत्कारिक कहानी सुनाई है।
महिला को लगा- अब वे मर ही जाएगी
कोंची सेरानो ने बताया कि वह बहाव के साथ बह गई और अब उसे अपनी मौत निश्चित लग रही थी। महिला ने कहा कि मैंने एक वास्तविक डरावनी कहानी का अनुभव किया है और यह एक चमत्कार है कि मैं जीवित हूं। महिला ने कहा कि जो वीडियो वायरल हुआ है,(नीचे आप देख सकते हैं) उसमें आप सिर्फ घटना का एक हिस्सा ही देख सकते हैं लेकिन आप कल्पना भी नहीं कर सकते कि मैं और मेरी मदद करने के लिए पानी में कूदे एक आदमी को क्या झेलना पड़ा।
देखें वीडियो
उसने कहा कि मैंने जो भी झेला है, उसे शब्दों में बयान कर पाना मुश्किल है। कोंची ने बताया कि ऑफिस से आने के बाद मैं पास में पार्क की गई अपनी गाड़ी को देखने के लिए गई थी लेकिन मुझे नहीं पता था कि वहां इतनी तेजी से बहाव आ रहा है जो सब कुछ बहा ले जाएगा। मैं भी उसी चपेट में आ गई। भला हो उस इंसान का, जिसने एक जैकेट मेरी तरफ फेंका और मैं उसे पकड़कर बाहर आ गई। मुझे तो लगा ही नहीं था कि मैं बच पाउंगी।
यह भी पढ़ें : रेलवे स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार कर रहे लोगों पर अचानक गिरी छत, मासूम समेत 14 की मौत
रिपोर्ट्स की मानें तो स्पेन में एक दिन इतनी बारिश हो गई, जितनी साल भर में नहीं होती है। बाढ़ का सबसे ज्यादा असर पूर्वी स्पेन के वैलेंसिया शहर पर पड़ा है। 200 से अधिक लोगों की मौत हो गई, कई लोग बह गए हैं। जिनकी तलाश की जा रही है. वैलेंसिया में 29 अक्टूबर को सिर्फ आठ घंटे में 12 इंच बारिश हुई। अचानक बाढ़ आ गई, जिससे कई लोगों को सुरक्षित जगहों पर जाने का मौका नहीं मिल पाया।
BBC के मुताबिक, इससे पहले स्पेन में साल 1973 में भयंकर बाढ़ आई थी, तब 150 लोगों की मौत हुई।