चैलेंज के चक्कर में 13 छात्राओं की हालत बिगड़ी, 18+ से कम के लिए कंपनी ने दी थी वार्निंग
R 18+ curry chips : भारतीय मसालेदार और तीखा खाने को लेकर पूरी दुनिया में मशहूर हैं। इसके विपरीत दुनिया के अधिकतर देशों में मसाले और मिर्च ना के बराबर उपयोग किए जाते हैं। हालांकि कई देशों में तीखे चिप्स खाने का चलन बढ़ता जा रहा है। स्कूली छात्र भी इसमें बढ़चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। दरअसल ये एक चैलेंज है, जिसे पूरा करने के वीडियो रिकॉर्ड कर अधिकतर पॉपुलर होने की कोशिश करते हैं। जापान में स्कूली बच्चों ने 18+ वाली चिप्स खा ली। इसके बाद तो हड़कंप मच गया।
मामला जापान के टोक्यो का है, यहां रोकुगो कोका हाई स्कूल में 13 लड़कियों और एक लड़के की हालत खराब होने की खबर सामने आई। इन सभी बच्चों का जी मचल रहा था, पेट और मुंह में जलन हो रही थी। करीब 15 बच्चों को अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा क्योंकि सभी ने अधिक मसालेदार और तीखी क्रिस्प्स खा लिए थे। जो उनमें से ही एक छात्र मजे के लिए वहां लेकर पहुंचा था।
छात्रों की हालत हुई खराब
पुलिस ने बताया कि करीब 30 छात्र "18+ करी चिप्स" लिखे हुए अत्यंत मसालेदार चिप्स खा रहे थे, जिन्हें स्कूल का एक छात्र लेकर आया था। इनमें से 14 की हालत खराब हो गई जबकि एक अन्य शख्स को मामूली परेशानी के बाद 15 बच्चों को पुलिस अस्पताल लेकर गई। बताया गया कि सभी बच्चों की उम्र 15 साल से अधिक थी।
【話題を変えて】
激辛ポテトチップスの18禁カレーチップスを食べて高校生15人が救急搬送されたみたいだけどこれ辛いってよりかは「痛い」なんだよね。尿路結石なみの痛さだった記憶がある。 pic.twitter.com/ufDNhFsLRm
— 井戸端ステーション (@idobata_station) July 16, 2024
बता दें कि चिप्स बनाने वाली कंपनी ने चेतावनी दी है कि 18 वर्ष से कम आयु के लोगों को "आर 18+ करी चिप्स" नहीं खाना चाहिए क्योंकि ये बहुत तीखा है। इसके साथ यह भी कहा गया है कि अगर किसी को मसाला अधिक खाना पसंद भी है तो भी उन्हें सावधानी से इसे खाना चाहिए। चेतावनी में कहा गया है कि इस चिप्स को अकेले खाने की कोशिश न करें क्योंकि इसे अधिक खाने से दस्त की समस्या हो सकती है।
यह भी पढ़ें : मोबाइल पर अडल्ट फिल्म देख स्कूली छात्रा के साथ की दरिंदगी; झकझोर देगी नाबालिगों की करतूत
सोशल मीडिया पर इससे जुड़ा एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें दिखाई दे रहा है कि एक शख्स "आर 18+ करी चिप्स" खाने की कोशिश कर रहा है। जैसे ही शख्स इस चिप्स का एक टुकड़ा खाता है तो मुंह में जलन के कारण उसकी हालत खराब हो गई।