अपने ही नेता को धक्का मारने पर तेज प्रताप ने दी सफाई, बोले-मां और बहन को धकेल रहा था
Tej Pratap Yadav Viral Video: राजद प्रमुख तेज प्रताप यादव का 13 मई को एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें वह अपने ही कार्यकर्ता को धक्का मारते और उस पर भड़कते दिखाई दिए। इस वीडियो को लेकर तेज प्रताप यादव को खूब ट्रोल किया गया। हालांकि अब तेज प्रताप यादव ने इस पर सफाई दी है और बताया कि आखिर वह स्टेज पर अपनी ही पार्टी के नेता को धक्के मारने पर मजबूर क्यों हुए?
तेज प्रताप यादव ने दी ये सफाई
तेज प्रताप यादव ने X पर लिखा कि कुछ लोग मेरा एक वीडियो वायरल कर रहे हैं उनको मैं बताना चाहता हूं कि सिक्के के दो पहलू होते हैं। एक तरफ तो देख लिया, दूसरी ओर हुआ ये था कि प्रत्याशी डॉ.मीसा भारती और मेरी मां साथ में थे। दोनो के बीच में आकर वो धक्का दे रहा था।
तेज प्रताप यादव ने आगे लिखा कि मेरा हाथ पहले से जख्मी है और इनके द्वारा धक्का देकर आगे जाने की कोशिश में असहनीय य दर्द महसूस हुआ। मुझे खुद को बचाने के लिए अचानक से मजबूरन इनको साइड करना पड़ा। मेरी मंशा किसी को आहत करने की नहीं थी। जनता मालिक मेरे लिए सर्वोपरि है, जनता का मान सम्मान ही हमारा कर्म है।
क्या है पूरा मामला?
राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख लालू यादव की बेटी मीसा भारती ने पाटलीपुरा सीट से अपना पर्चा दाखिल किया। इसके लिए बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एकत्रित हुई थे। तेज प्रताप यादव और राबड़ी देवी भी वहां मौजूद थीं। नामांकन का जश्न मनाते हुए कई लोग मंच पर चढ़ गए। इसी दौरान एक कार्यकर्ता पर तेज प्रताप यादव भड़क गए थे।
यह भी पढ़ें: कोच के अंदर ‘टिंकू जिया’ पर अजीब डांस का वीडियो हुआ वायरल, यात्रियों का हंस-हंसकर पेट में दर्द
तेज प्रताप यादव ने कार्यकर्ता को धक्का मारकर हटा दिया था। इस वीडियो को शेयर कर विरोधियों ने इसे कार्यकर्ताओं का अपमान कहकर तंज कसना शुरू कर दिया दिया। हालांकि खुद तेज प्रताप यादव ने मामले की गंभीरता को समझते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर सफाई दी है।