बॉयफ्रेंड से बच्चे को छुपाने के लिए लड़की ने की हैवानियत, सुनकर रो पड़े पुलिसवाले
Crime News : एक महिला ने अपने एक बच्चे को परिवार और बॉयफ्रेंड से छुपाने के लिए हैवानियत की सारी हदें पार कर दीं। जब बॉयफ्रेंड को इसकी जानकारी लगी तो वह सन्न रह गया। करीब तीन साल तक महिला इसी तरह बच्चे को छुपा कर रखी हुई थी। मामला कोर्ट तक पहुंच गया है और आरोपी लड़की को कड़ी सजा सुनाई गई है।
मामला यूके का है. चेस्टर क्राउन कोर्ट ने बताया कि चेशायर इलाके में घर में मिले बच्चे के शरीर पर चकत्ते थे। बच्चे की मां ने उसे अपने भाई-बहनों से छिपाकर उसे अपने दीवान बिस्तर के दराज में छिपा दिया था और इतना ही नहीं अपने बॉयफ्रेंड से भी छिपाकर रखी हुई थी। हैरानी की बात ये है कि उसका बॉयफ्रेंड लगभग तीन साल घर में आता जाता रहा लेकिन उसे भनक तक नहीं लगी।
कोर्ट ने बताया भयावह
बच्चे का तीसरा जन्मदिन आने वाला था लेकिन इसके पहले ही बॉयफ्रेंड को इसकी जानकारी मिल गई। मामला कोर्ट तक गया। बच्चे के साथ क्रूरता करने की बात स्वीकार करने वाली महिला को सजा सुनाते हुए चेस्टर जज स्टीवन एवरेट के मानद रिकॉर्डर ने कहा, "मेरे हिसाब से आपने जो किया वह पूरी तरह से अविश्वसनीय है। आपने बच्चे को प्यार, स्नेह, किसी भी उचित ध्यान से वंचित रखा. हालांकि ये सब सावधानीपूर्वक किया गया लेकिन बच्चे के लिए यह भयावह है।"
यह भी पढ़ें : इन्फ्लुएंसर चोरी के सामान से बनाती थी वीडियो, पुलिस की नजर पड़ी तो हुई गिरफ्तार
बताया गया कि महिला के अन्य बच्चे भी थे लेकिन वह अपने सबसे छोटे बच्चे को सबसे छुपाकर रखती थी। उसे ढंग से खाना नहीं खिलाती, उसे पीने के लिए पानी नहीं देती थी बल्कि सिरिंज के जरिये से दूधिया वीटाबिक्स पिलाती थी। जब बच्चे को अस्पताल ले जाया गया तब वह कुपोषित और कमजोर था।
बॉयफ्रेंड को ऐसे लगी भनक
जब उसकी मां अपने अन्य बच्चों को स्कूल ले जाती थी, काम पर जाती थी या क्रिसमस पर रिश्तेदारों के साथ रहती थी तो बच्चे को अकेला छोड़ देती थी। जब उसका बॉयफ्रेंड साथ में रहने लगा तो वह बच्चे को दूसरे कमरे में रखकर अकेला छोड़ देती थी। बच्चे को गुप्त रखने के लिए वह दीवान में बंद कर देती थी। एक दिन जब बॉयफ्रेंड बाथरूम था तो एक बच्चे की आवाज सुनी। बाहर निकलकर खोजबीन की तो बच्चे की जानकारी मिली।
यह भी पढ़ें : महिला ने हैंडसम पति के लिए निकाला अनोखा विज्ञापन, देखते ही छूट जाए हंसी
इसके बाद वह सामाजिक कार्यकर्ताओं के पास गया, उन्होंने घर आकर बच्चे को अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस भी पहुंची। केस दर्ज हुआ मामला कोर्ट में गया और जब कोर्ट में इस मामले को विस्तार से रखा गया तो मामले की जांच में शामिल दो पुलिसकर्मी रो पड़े। महिला ने पुलिस को बताया कि उसे नहीं पता था कि वह गर्भवती है और जब उसने बच्चे को जन्म दिया तो वह “वास्तव में डरी हुई” थी।