whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

छी! बेड के बगल में ही टॉयलेट और बाथटब, किराया इतना कि चकरा जाए दिमाग

Bizarre News : क्या आपने कभी बेड के बगल में टॉयलेट सीट वाला घर देखा है, इस घर की फोटो वायरल हो रही है। इसका किराया सुनने के बाद यकीन करना मुश्किल है।
02:07 PM Aug 17, 2024 IST | Avinash Tiwari
छी  बेड के बगल में ही टॉयलेट और बाथटब  किराया इतना कि चकरा जाए दिमाग
Photo Source : Social Media

Bizarre News : क्या आप हजारों रुपये किराया देकर एक ऐसे घर में रहना चाहेंगे, जिसके बेड के बगल में ही टॉयलेट और बाथटब बना हो। एक ऐसा ही घर किराए पर दिया जाता है, जिसमें बेड के एक साइड खुले में टॉयलेट सीट रखी गई है और दूसरी साइड बाथटब रखा हुआ है। इस घर में रहना हर किसी के बस की बात नहीं है क्योंकि इसका किराया भी कम नहीं है।

Advertisement

यह अजीब घर इंग्लैंड के पॉश इलाके में बना हुआ है। इस घर को देखने के बाद ही आधे लोग रहने से इनकार कर सकते हैं क्योंकि इसका शौचालय बेड के बगल में ही है। बेड और शौचालय के पास में ही वॉशवेसिन भी है, जबकि दूसरी तरफ नहाने के लिए बाथटब रखा हुआ है। इस घर का किराया 80 हजार प्रति महीने से भी अधिक है।

80 हजार किराया और ऐसा घर!

किसी शख्स ने इसकी फोटो क्लिक की है, जो अब सोशल खूब वायरल हो रहा है। वीडियो दिखाई दे रहा है कि बिस्तर के पास शौचालय है और ये कुर्सी की तरह है। इसका ढक्कन बंद करके इसे कुर्सी के रूप में भी उपयोग कर सकते हैं और सामने लगे कांच में आप खुद को देख भी सकते हैं।

Advertisement

Photo Source : Social Media

Advertisement

गार्डन और पार्किंग भी है लेकिन टॉयलेट शीट?

बताया गया कि ये घर एक अच्छी जगह पर पार्किंग और गार्डन के साथ मिल रहा है। इतना ही नहीं, ये महत्वपूर्ण इलाका टेंटर्डन और हेडकॉर्न से केवल पांच मिनट की दूरी पर है। इसके साथ ही एक कॉमन किचन है, जहां डिनर टेबल भी रखा हुआ है। बैठने के लिए भी छोटा सा एरिया है जो कॉमन रूम है।

यह भी पढ़ें : महिला की जान बचाते ‘सुपरहीरो’ का वीडियो वायरल, अटल सेतु से करने वाली थी सुसाइड

सबसे अधिक हैरानी यही है कि आखिर इस घर का डिजाइन कैसे तैयार किया है, जहां बेड के बगल में ही टॉयलेट सीट लगा दी गई है। इतना ही नहीं, इसका किराया भी 750 पाउंड (लगभग 80 हजार रुपये) है। इस पोस्ट को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Reddit पर शेयर किया गया था, जिसे संभवतः अब हटा लिया गया है।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो