होमखेलवीडियोधर्म
मनोरंजन.. | मनोरंजन
टेकदेश
प्रदेश | पंजाबहिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारउत्तर प्रदेश / उत्तराखंडगुजरातछत्तीसगढ़दिल्लीझारखंड
धर्म/ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थएक्सप्लेनरफैक्ट चेक ओपिनियननॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

Soybean Popcorn Recipe: स्नैक में ट्राई करें रिच प्रोटीन से भरपूर स्पाइसी सोयाबीन पॉपकॉर्न, जानें रेसिपी

02:03 PM Aug 27, 2022 IST | Pooja Attri
Advertisement

नई दिल्ली: सोयाबीन एक रिच प्रोटीन फूड है। इसकी मदद से लोग कई तरह की डिशेज जैसे- आलू-सोयाबीन, सोया चाप या सोया पुलाब आदि बनाकर खाते हैं। लेकिन क्या कभी आपने सोयाबीन पॉपकॉर्न का स्वाद चखा है? अगर नहीं तो आज हम आपके लिए सोयाबीन पॉपकॉर्न बनाने की रेसिपी लेकर आए हैं। ये स्वाद में बेहद चटपटे और मसालेदार होते है। अगर आप स्नैक में कुछ चटपटा खाने की सोच रहे हैं तो ये एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है। इसको एक बार खाकर स्वाद आपकी जुबान पर चढ़ जाएगा, तो चलिए जानते हैं सोयाबीन पॉपकॉर्न बनाने की रेसिपी-

Advertisement

अभी पढ़ेंशाम की हल्की भूख को तुरंत शांत करें टेस्टी और चटपटे लौकी कटलेट बनाकर, जानें रेसिपी

सोयाबीन पॉपकॉर्न बनाने की सामग्री-
-सोयाबीन 200 ग्राम
-लाल मिर्च पाउडर 1 चम्मच
-नमक स्वादानुसार
-चावल का आटा 2 चम्मच
-बेसन 1 कप
-रिफाइंड तेल 3 कप (तलने के लिए)
-चाट मसाला चुटकीभर

अभी पढ़ेंफ्रिजी हेयर के लिए अपनाएं प्रोटीनयुक्त चावल हेयर मास्क, जानें विधि

Advertisement

सोयाबीन पॉपकॉर्न बनाने की रेसिपी-
इसको बनाने के लिए आप सबसे पहले सोया को अच्छी तरह से धो लें।
फिर आप इनको 1 बर्तन में करीब 10 मिनट तक पानी में भिगोकर रख दें।
इसके बाद आप इनको पानी से निकालें और अलग रखकर सूखने के लिए छोड़ दें।
फिर आप एक बाउल में सारी सामग्री डालें और मिलाकर एक गाढ़ा पेस्ट तैयार कर लें।
इसके बाद आप एक कढ़ाई में तेल डालें और तेज आंच पर गर्म कर लें।
फिर आप सोयाबीन को लेकर तैयार पेस्ट में डुबोकर तेज आंच पर सुनहरा होने तक तल लें।
इसके बाद आप इसको करीब 15 मिनट तक अच्छी तरह से फ्राई करके गैस बंद कर दें।
अब आपके टेस्टी और हेल्दी सोयाबीन पॉपकॉर्न बनकर तैयार हो चुके हैं।
फिर आप इसको ऊपर से चाट मसाला डालकर गर्मागर्म परोसें।

अभी पढ़ेंलाइफ स्टाइल  से जुड़ी ख़बरें

Click Here –  News 24 APP अभी download करें

(Diazepam)

Open in App
Advertisement
Tags :
Breakfast RecipesCooking hacksCooking TipsEasy Snacks RecipesHealthy SnackHow To Make Soybean PopcornIndian SnackInstant Food recipesKitchen HacksKitchen TipsQuick and Easy RecipesRecipe Of The DaySnack FoodSnack RecipesSoybean pakoraSoybean Popcorn RecipeSoybean Popcorn Recipe In Hindi
Advertisement
Advertisement