होमखेलवीडियोधर्म मनोरंजन..गैजेट्सदेश
प्रदेश | हिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारदिल्लीपंजाबझारखंडछत्तीसगढ़गुजरातउत्तर प्रदेश / उत्तराखंड
ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थExplainerFact CheckOpinionनॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

इस देश ने किया बड़ा ऐलान, 2026 तक उड़ने लगेंगी Flying Taxi

UAE announce flying taxis in country by 2026: इस टैक्सी को बनाने वाले जॉबी एविएशन के महाप्रबंधक टायलर ट्रेरोटोला ने कहा कि उन्होंने 2026 के अंत तक जॉबी की इलेक्ट्रिक एयर टैक्सी की लॉन्च की योजना बनाई है।
08:00 PM Oct 19, 2024 IST | Amit Kasana
flying taxi
Advertisement

UAE announce flying taxis will be made available in the country by 2026: यूएई ने लंदन में बड़ा ऐलान किया है। दरसअल, यहां उसने अपनी पहली flying taxis को शोकेस किया है। यूएई ने टैक्सी दिखाते हुए कहा कि 2026 तक ये उड़ने वाली टैक्सियां देश में उपलब्ध होगी। उसने कहा कि हमने असंभव को भी संभव बनाया है। दरअसल, इन दिनों यूएई कारोबारियों को अपने यहां निवेश करने के लिए एक अभियान चला रहा है, फ्लाइंग टैक्सी उसी का एक हिस्सा है।

Advertisement

यूएई की इस घोषण से दुनियाभर में उसने सुर्खियां बटोरीं हैं। बता दें यूएई की तरफ से लंदन के काफी व्यस्त चेरिंग क्रॉस रेलवे स्टेशन के बाहर एक चमकीले पीले रंग की उड़ने वाली टैक्सी का मॉडल लगाया गयाह है। सोशल मीडिया पर इन दिनों ये मॉडल जमकर वायरल हो रहा है। इस मॉडल के नीचे लिखा है 2026 में यूएई के आसमां में ये टैक्सियां उड़ान भरेंगी।

ये भी पढ़ें: Video: ड्राइविंग सीखने के दौरान हुआ बड़ा हादसा, तालाब में जा गिरी कार

Advertisement

दुनिया का ध्यान आकर्षित किया

यूएई सरकार के मीडिया कार्यालय (जीएमओ) की ओर से शुक्रवार को जारी एक बयान में कहा गया कि यह पहल 2026 तक देश में उड़ने वाली टैक्सियों को लागू करने की अमीरात की योजना की ओर ध्यान आकर्षित करने के लिए शुरू की गई है। आगे कहा कि देश अपने भविष्य के दृष्टिकोण के तहत अपने निवेशकों में दुनिया भर के बड़े विचारकों और उपलब्धि हासिल करने वालों को शामिल करने का लक्ष्य बना रहा है।

इन 4 जगहों से मिलेगी फ्लाइंट टैक्सी

इस टैक्सी को बनाने वाले जॉबी एविएशन के महाप्रबंधक टायलर ट्रेरोटोला ने कहा कि उन्होंने 2026 के अंत तक जॉबी की इलेक्ट्रिक एयर टैक्सी की लॉन्च की योजना बनाई है। उन्होंने कहा कि ये टैक्सी देश के तीन से चार पॉइंट से मिलेगी। जिसमें वर्टिपोर्ट दुबई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा (डीएक्सबी), पाम जुमेराह, दुबई डाउनटाउन और दुबई मरीना शमिल होगा।

ये भी पढ़ें: Google ने पहले बताया परफेक्ट फिर कर दिया रिजेक्ट, कर्मचारी ने शेयर किया चौंकाने वाला एक्सपीरियंस

Open in App
Advertisement
Tags :
UAE
Advertisement
Advertisement