whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

आठवीं तक पढ़ाई, 15 साल की उम्र में बन गया कंपनी का CTO; ये लड़का है AI का जादूगर!

Uday Shankar Wizard of AI : उदय शंकर केरल के रहने वाले हैं और उन्होंने आठवीं के बाद स्कूल जाना छोड़ दिया था। अब उन्हें AI का जादूगर कहा जाता है। महज 15 साल की उम्र में उदय शंकर एक कंपनी में CTO बन गए।
08:44 AM Aug 18, 2024 IST | Avinash Tiwari
आठवीं तक पढ़ाई  15 साल की उम्र में बन गया कंपनी का cto  ये लड़का है ai का जादूगर

Uday Shankar Wizard of AI : 15 साल की उम्र में बच्चे अपने करियर के बारे में सोच ही नहीं पाते, वह भ्रम में रहते हैं कि भविष्य में करियर के लिए क्या पढ़ना है। आठवीं तक स्कूल जाने के बाद एक 15 साल का बच्चा कंपनी में CTO ( Chief Technology Officer) बन गया, उसकी कहानी प्रेरणा से भरी हुई है। हम बात कर रहे हैं केरल के उदय शंकर के बारे में, जिन्हें AI का जादूगर भी कहा जाता है।

Advertisement

केरल के कोच्चि में एक एआई स्टार्ट-अप कंपनी का मुख्य तकनीकी अधिकारी (Chief Technical Officer) एक 15 वर्षीय लड़का है। यह लड़का CTO का पद संभालने के साथ ही अपनी स्टार्ट-अप कंपनी, उरव एडवांस्ड लर्निंग सिस्टम प्राइवेट लिमिटेड द्वारा चलाये जा रहे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (Artificial Intelligence), ऑगमेंटेड रियलिटी (Augmented Reality), वर्चुअल रियलिटी (Virtual Reality) और गेम डेवलपमेंट (Game Development) का सर्टिफिकेट कोर्स भी पढ़ाता है, जहां कई बच्चे ट्रेनिंग ले रहे हैं।

आठवीं के बाद छोड़ा, स्कूल बन गए CTO

उदय शंकर मूल रूप से केरल के थम्मनम का रहने वाले हैं, उदय को साइंस और टेक्नोलॉजी में खूब दिलचस्पी थी, जिसके कारण आठवीं के बाद स्कूल जाना छोड़ दिया। इसके बाद भी उदय शंकर चार से एक कंपनी में CTO ( Chief Technology Officer) हैं। उदय अब तक सात ऐप, नौ कंप्यूटर प्रोग्राम और लगभग 15 गेम बना चुके हैं, लगभग सभी में AI का इस्तेमाल किया है। उदय शंकर को अपने इस टैलेंट के कारण ही कई पुरस्कार भी मिल चुके हैं, उन्हें डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम इग्नाइटेड माइंड चिल्ड्रन क्रिएटिविटी एंड इनोवेशन अवार्ड 2023 भी मिल चुका है।

Advertisement

यह भी पढ़ें : महिला की जान बचाते ‘सुपरहीरो’ का वीडियो वायरल, अटल सेतु से करने वाली थी सुसाइड

Advertisement

अब इस मिशन पर काम कर रहे हैं उदय

उदय AI की मदद से एक ऐसा APP बना रहे हैं, जिससे किसी भी भाषा में बात की जा सकेगी। उनका कहना है कि इस तकनीक का इस्तेमाल रेल स्टेशन, मेट्रो स्टेशन पर किया जा सकता है। मिली जानकारी के मुताबिक, इस तकनीक का अभी परीक्षण चल रहा है और ये अभी शुरूआती चरण में है। इसके साथ ही उदय कई APP बेच चुके हैं, जिनसे कमाई हो रही है।

यह भी पढ़ें : कंपनी ने की छंटनी तो कर्मचारी ने बॉस के साथ ही कर दिया कांड! पासपोर्ट और वीजा कर लिया ‘जब्त’

आठवीं के बाद उदय ने स्कूल जाना छोड़ दिया लेकिन पढ़ाई नहीं बंद की। उदय शंकर ने मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (Massachusetts Institute of Technology)और आईआईटी कानपुर (IIT Kanpur) से सर्टिफिकेट कोर्स किया है। उदय ने 'क्लीन अलका' नाम का एक ऐप बनाया, जिसका इस्तेमाल करके किसी की भी फोटो बनाई जा सकती है। AI का इस्तेमाल उदय बखूबी कर रहे हैं और अब उन्हें AI का जादूगर भी कहा जाने लगा है।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो