बीच सड़क पर शुरू हो गई कार फाइट, रात में खूब हुआ हंगामा; सरकार पर उठे सवाल
Udupi Car Fight Viral Video : सोशल मीडिया पर रोड रेज के कई मामले आते हैं। कोई जानबूझकर टक्कर मारकर भाग जाता है तो कोई बहस या लड़ाई के बाद सामने वाले को गाड़ी से कुचलने की कोशिश करता है। इस वक्त सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें बीच सड़क पर कुछ लोग 'कार फाइट' करते दिखाई दे रहे हैं। बीजेपी ने इसका वीडियो शेयर कर सवाल उठाया है।
कर्नाटक बीजेपी ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें दो कार सवार बीच सड़क पर एक दूसरे को टक्कर मारते दिखाई दे रहे हैं। इतना ही नहीं, कुछ लोग सड़क पर दौड़ते हुए कार सवार पर हमला करने की कोशिश कर रहे हैं। इसी बीच एक कार सवार ने सड़क पर दौड़ रहे शख्स को जोरदार टक्कर मारी, वह उठकर खड़ा भी नहीं हो पाया।
वीडियो देखने पर साफ पता चल रहा है कि दो गुटों के बीच लड़ाई चल रही है लेकिन ये लड़ाई अलग है। इस लड़ाई में लोग कार में बैठे-बैठे एक दूसरे को टक्कर मारकर लड़ाई लड़ रहे हैं। बीजेपी कर्नाटक ने इस वीडियो को शेयर कर राज्य सरकार पर हमला बोला है।
ಕರ್ನಾಟಕ ಮಾಡೆಲ್!
ಗ್ಯಾಂಗ್ ವಾರ್ಗಳು, ಯುವತಿಯರ ಮೇಲೆ ಅತ್ಯಾಚಾರ, ಹಲ್ಲೆ, ಹತ್ಯೆ, ಬಾಂಬ್ ಬ್ಲಾಸ್ಟ್ಗಳು, ಗಾಂಜಾ, ಅಫೀಮು, ರೇವ್ ಪಾರ್ಟಿಗಳು, ಪಾಕೈಸ್ತಾನ್ ಜಿಂದಾಬಾದ್ ಘೋಷಣೆಗಳು ಸೇರಿ ಇತ್ಯಾದಿಗಳು @INCKarnataka ಸರ್ಕಾರದ ಆಡಳಿತದಲ್ಲಿ ಕಾಮನ್ ಆಗಿದೆ.
ಉಗ್ರರು, ಮತಾಂಧರು, ಪುಂಡರು, ಕಿಡಿಗೇಡಿಗಳು ರೌಡಿಗಳಿಗೆ @siddaramaiah… pic.twitter.com/s0SVgbBYW2
— BJP Karnataka (@BJP4Karnataka) May 25, 2024
कर्नाटका बीजेपी की तरफ से X पर लिखा गया है कि गैंगवार, युवतियों का दुष्कर्म , मारपीट, हत्या, बम विस्फोट, गांजा, अफीम, रेव पार्टियां, जिनमें पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे आदि शामिल हैं। ये कांग्रेस के सरकारी नियम के तहत आम बात है। सरकार द्वारा आतंकवादियों, कट्टरपंथियों, ठगों, बदमाशों को खुली छूट देने का ही परिणाम है कि आज अराजकता का माहौल है।
यह भी पढ़ें : ढोल-नगाड़े के साथ बग्घी पर बैठकर वोट डालने पहुंचीं 116 साल की दादी, देखें वीडियो
सीएम पर हमला करते हुए बीजेपी ने आगे लिखा, 'सीएम पुलिस को कठपुतली बना रहे हैं। यह कर्नाटक मॉडल है जो कांग्रेस देश को दिखा रही है।'
यह भी पढ़ें : खराब हुआ नया कूलर तो शोरूम में ही उतारे कपड़े, हंगामा करते कस्टमर का वीडियो वायरल
बता दें कि घटना कर्नाटक के उडुपी की है, इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने कहा कि लड़ाई में कम से कम छह लोग शामिल थे, जबकि चार आरोपी फरार हैं। जानकारी के मुताबिक, पैसों के लेन देन को लेकर विवाद हुआ था।