whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.

UPSC टॉप करने की खुशी, टॉपर आदित्य श्रीवास्तव का IAS ने शेयर किया वीडियो, हो गया वायरल

UPSC Topper Aditya Shrivastava Video Viral : UPSC टॉप करने के बाद आदित्य श्रीवास्तव ने दोस्तों के साथ खुशी मनाई। IAS अवनीश शरण ने सेलिब्रेशन का वीडियो शेयर किया है, जो वायरल हो रहा है।
07:47 PM Apr 16, 2024 IST | Avinash Tiwari
upsc टॉप करने की खुशी  टॉपर आदित्य श्रीवास्तव का ias ने शेयर किया वीडियो  हो गया वायरल

UPSC Topper Aditya Shrivastava Video Viral : UPSC का रिजल्ट जारी हो गया है। लखनऊ के आदित्य श्रीवास्तव को पहला स्थान मिला है। आदित्य श्रीवास्तव कानपुर IIT से पढ़ चुके हैं और फिलहाल IPS की ट्रेनिंग कर रहे हैं। रिजल्ट घोषित ही आदित्य ने दोस्तों के साथ ऐसी ख़ुशी मनाई कि वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

IAS अवनीश शरण ने शेयर किया किया वीडियो

टॉपर आदित्य श्रीवास्तव के सेलिब्रेशन का वीडियो IAS अवनीश शरण ने शेयर किया है। वीडियो शेयर कर IAS अवनीश शरण ने लिखा है कि टॉपर होने की खुशी। वीडियो में देखा जा सकता है कि आदित्य को उनके दोस्त कंधे पर उठाए हुए हैं और खुशी से चिल्लाते हुए मेस से बाहर निकल रहे हैं।

सोशल मीडिया पर आदित्य श्रीवास्तव के टॉप होने के सेलिब्रेशन का वीडियो वायरल हो रहा है। आदित्य की मां ने कहा है कि वह बहुत खुश हैं। यह सब लोगों, भगवान के आशीर्वाद और उनकी कड़ी मेहनत के कारण है। आदित्य की मां ने बताया कि उनके पिता ने परीक्षा में टॉप करने के लिए सबसे अधिक प्रोत्साहित किया।


आदित्य के सेलिब्रेशन का वीडियो देखने के बाद एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि गजब की खुशी है भाई, आदित्य से ज्यादा तो उनके दोस्त खुश दिखाई दे रहे हैं। एक अन्य ने लिखा कि ये होती टॉपर बनने की खुशी। एक अन्य ने लिखा कि दोस्त ऐसे होने चाहिए जो आपकी कामयाबी पर आपसे ज्यादा खुश हों।

यह भी पढ़ें : UPSC 2023 Result: इस बार देश को मिले कितने IAS-IPS? जानिए किस सेवा में कितने नए अधिकारी

बता दें कि आयोग द्वारा विभिन्न सेवाओं में नियुक्ति के लिए 1016 उम्मीदवारों (664 पुरुष और 352 महिलाएं) का चयन हुआ है। टॉप 5 में तीन पुरुष और दो महिलाएं शामिल हैं।

Tags :
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो