Video: उड़ते प्लेन में लीकेज से भरा पानी! वीडियो देख समझ जाएंगे पूरा मामला
US News: सफर को दौरान यात्रियों के सामने कई परेशानियां आती हैं। बस और ट्रेनों में कई बार गंदगी की वजह से यात्रा खराब हो जाती है। ऐसा ही एक वीडियो डलास से मिनियापोलिस जा रही अमेरिकन एयरलाइंस की फ्लाइट का सामने आया है। जिसमें फ्लाइट के गलियारे में पानी भरता दिख रहा है। कुर्सी की पेटी बांधे बैठे यात्रियों के पैरों के नीचे अचानक से पानी आने लगता है। इस बहते पानी को रोकने में केबिन स्टाफ पूरी तरह से नाकाम रहा।
कहां से आया पानी?
सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है वह अमेरिकन एयरलाइंस की फ्लाइट का बताया जा रहा है। इसमें देखा जा सकता है कि फ्लाइट के गलियारे में पानी भरता जा रहा है। जानकारी के मुताबिक, एक महिला ने टॉयलेट इस्तेमाल किया, जिसके बाद उसने फ्लाइट अटेंडेंट को पानी के रिसाव की जानकारी दी थी। विमान में सवार एक यात्री ने बताया कि केबिन स्टाफ इस रिसाव को रोक नहीं पाया। जिसकी वजह से पानी टॉयलेट से बहता हुआ फ्लाइट के गलियारे तक पहुंच गया।
ये भी पढ़ें: किस देश में है दुनिया का सबसे खूबसूरत एयरपोर्ट, जिसका डिजाइन नहीं है किसी मास्टरपीस से कम
पानी से बचते नजर आए यात्री
फ्लाइट का सफर सबसे आरामदायक माना जाता है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि अचानक से पानी आने के बाद यात्री थोड़े असहज हो जाते हैं। जिसके बाद कई लोग इधर उधर जाते दिख रहे हैं। इस तरह के कई मामले सामने आए हैं। जिसमें सिंगापुर एयरलाइन की SQ 424 फ्लाइट में भी पानी भरने का वीडियो सामने आया था। उड़ान के समय सिंगापुर में जबरदस्त बारिश हो रही थी, जिसका पानी फ्लाइट की छत से बहते हुए सीटों तक पहुंच गया था। इस दौरान यात्रियों ने गीली सीटों पर बैठकर ही सफर किया था।
ये भी पढ़ें: हवा में उड़ते ड्रोन पर मगरमच्छ का हमला; फिर हुआ कुछ ऐसा, जिसे देख लोग हुए हैरान