250 वीडियो, 3 साल मेहनत, कमाई जीरो, 8 लाख खर्च करने के बाद यूट्यूबर ने छोड़ा प्लेटफॉर्म
Nalini Unagar Quits Youtube: यूट्यूबर नलिनी उनागर ने प्लेटफॉर्म छोड़ने का फैसला किया है। उन्होंने इस फैसले से हर कोई हैरान है। नलिनी ने कहा उसे यूट्यूब से संतोषजनक रिटर्न नहीं मिला, इसके बाद उसने प्लेटफॉर्म छोड़ने का फैसला किया है। नलिनी ने बुधवार को सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा मैं अपने यूट्यूब करियर में असफल रही, ऐसे में सभी किचन एक्सेसरीज और स्टूडियो इक्विपमेंट बेच रही हूं। अगर कोई इसे खरीदने में इच्छुक है, तो कृपया मुझे बताएं।
नलिनी ने बताया कि उन्होंने यूट्यूब चैनल के लिए 8 लाख रुपये का निवेश किया था, लेकिन उन्हें कोई रिटर्न नहीं मिला। उन्होंने एक्स पर एक और पोस्ट साझा कर लिखा आज मैं कबूल करती हूं, मैंने यूट्यूब चैनल में किचन बनाने, स्टूडियो उपकरण खरीदने और प्रचार के लिए लगभग 8 लाख रुपये का निवेश किया है। रिटर्न 0।
मेहनत के बावजूद नहीं मिला रिटर्न
नलिनी ने सोशल मीडिया पर एक के बाद एक कई पोस्ट साझा किए। ऐसी ही एक पोस्ट में नलिनी ने लिखा उन्होंने यूट्यूब को तीन साल दिए और 250 से अधिक वीडियो बनाए। जी तोड़ मेहनत के बावजूद उसे बेहतर रिटर्न नहीं मिला। ऐसे में उसने प्लेटफॉर्म से अपने सारे वीडियो हटा लिए हैं और वीडियो नहीं बनाने का निर्णय लिया है। बता दें कि नलिनी दो चैनल चलाती थीं। फूड फैक्ट्स बाय नलिनी जिसके 11 हजार से अधिक सब्सक्राइबर हैं और नलिनीज किचन रेसिपी जिसके 2.42 हजार से अधिक सब्सक्राइबर हैं।
ये भी पढ़ेंः लिव इन में पैदा हुए बच्चों का भविष्य क्या? गडकरी बोले- समलैंगिक विवाह समाज के लिए खतरनाक
यूजर्स बोले- हार मत मानो
वहीं कई यूजर्स ने उनसे कंटेट डिलीट होने के बारे में पूछा, जिस पर नलिनी ने कहा यूट्यूब से कुछ नहीं मिलता। मुझे लगता है तीन साल तक कोशिश करना काफी है। इसकी जगह अगर कोई और बिजनेस करती तो कुछ कमा सकती थी। वहीं सोशल मीडिया यूजर्स ने नलिनी को हार न मानने और वीडियो बनाने के लिए कहा है। कुछ ने लिखा है हार मत मानो, फिर से काम करो और ध्यान दो कि पिदली बार तुमने कहां गलती की थी, उस पर काम करो। एक अन्य यूजर ने कहा यह जानकर दुख हुआ कि तुम्हारे प्रयास सफल नहीं हुए।
ये भी पढ़ेंः अमित शाह-RSS पर बुरी तरह भड़के प्रकाश आंबेडकर, बोले- पुरानी मानसिकता बाहर आ गई