नशे की लत से बचाने के लिए आ गई वैक्सीन, अब नहीं होगा ड्रग्स का असर
Vaccine Save From Drugs : दुनिया भर के युवा नशे की चपेट में घिरते जा रहे हैं। कई बार युवाओं में बढ़ रही नशे की लत को लेकर चिंता जाहिर की जा चुकी है। बताया गया कि इससे ना सिर्फ स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ता है बल्कि क्राइम में बढ़ोतरी देखने को मिलती है। हालांकि अब एक ऐसी वैक्सीन बनाई गई है, जिससे ड्रग्स के असर को कम कर दिया जाएगा।
नशे से दूर करने के लिए बनी वैक्सीन
संयुक्त राष्ट्र की तरफ से अनुमान लगाया है कि साल 2021 में ही लगभग 2.2 करोड़ लोगों ने ड्रग्स का सेवन किया है और ड्रग्स का इस्तेमाल करने वालों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। अब युवाओं को नशे से दूर करने के लिए इस वैक्सीन को तैयार किया गया है, खास तौर पर कोकेन का नशा करने वालों को ध्यान में रखकर इस वैक्सीन को बनाया गया है।
कहा जाता है कि कोकेन का सेवन करने के बाद पांच से 30 मिनट तक इसका सबसे खतरनाक असर होता है। यूरोप में कोकेन का सेवन करने वालों की संख्या अधिक है। ब्राजील के शोधकर्ताओं ने इस वैक्सीन को तैयार किया है। दावा किया गया है कि इस वैक्सीन को लगाने के बाद ड्रग्स का असर कम हो जाएगा।
यह भी पढ़ें : Emergency Leave लेकर देखने पहुंची IPL, लाइव टीवी पर पकड़ी गई; वीडियो हो रहा वायरल
दावा किया गया है कि अगर किसी व्यक्ति को ये वैक्सीन लगी हुई है और वह कोकेन का सेवन करता है तो शरीर में कोकेन के जाते ही इसका असर कम हो जाएगा। हालांकि अब चिंता ये जताई जा रही है कि अगर इस तरह कोकेन के असर को कम करने की कोशिश की गई तो कहीं नशेड़ी कोकेन के सेवन की मात्रा बढ़ा ना दें।
यह भी पढ़ें : ‘मैं महाराज योगी जी के संरक्षण में हूं’, सीमा हैदर ने पाकिस्तानियों को लगाई फटकार, बोलीं- शर्म नहीं आती?
वैक्सीन लेने के बाद अगर कोकेन का असर कम हो जाएगा तो लोग कोकेन का डोज बढ़ा सकते हैं, जो और भी खतरनाक साबित हो सकता है। ऐसा करने से लोगों की मौत भी हो सकती है। कोकेन की लत व्यक्ति को धीरे-धीरे मौत की तरफ ले जाती है, इससे बचाव करना बेहद मुश्किल होता है।