वैशाली एक्सप्रेस में दिव्यांग से बदसलूकी का वीडियो वायरल, ट्रेन में सवार शख्स पर भड़का गार्ड
Train Viral Video : बिहार के समस्तीपुर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में ट्रेन का एक गार्ड एक दिव्यांग शख्स के साथ बदसलूकी करता दिखाई दे रहा है। वीडियो दिल्ली-सहरसा के बीच चलने वाली वैशाली एक्सप्रेस का बताया जा रहा है। इस वीडियो की जांच के आदेश दिए गए हैं।
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक अपंग शख्स ट्रेन में सवार है और उस पर ट्रेन का गार्ड भड़क गया है। ट्रेन का गार्ड, अपंग शख्स के साथ बदसलूकी कर रहा है। इतना ही नहीं, अपशब्दों का भी इस्तेमाल किया। गार्ड ने RPF को बुलाकर कहा कि ये विकलांग होकर बड़ा नवाब बन गया है, इसको ट्रेन से उतारिए।
वीडियो में दिखाई दे रहा है कि RPF का जवान वहां पहुंचा और विकलांग शख्स को ट्रेन से उतार दिया। यह विवाद क्यों हुआ, इसकी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद DRM समस्तीपुर को मामले को संज्ञान लेने के लिए कहा गया।
समस्तीपुर में वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन के गार्ड ने दिव्यांग के साथ की बदसलूकी, धक्का देकर ट्रेन से उतारा, वीडियो वायरल@spjdivn@RailwaySeva@RailMinIndia@AshwiniVaishnaw#Samastipur#samastipur_town pic.twitter.com/CwonYaSHSH
— Samastipur Town (@samastipurtown) August 14, 2024
वायरल वीडियो पर लोगों के कमेंट्स
एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि यह शर्मनाक और निंदनीय है। इस मामले का तत्काल संज्ञान लेकर गार्ड पर दिव्यांग के साथ दुर्व्यवहार करने पर कारवाई करनी चाहिए। एक ने लिखा कि टीटी और आरपीएफ के लोग भी यात्रियों के साथ बदसलूकी करने में पीछे नहीं रहते है। इन्हें जब भी मौका मिलता है, करामात कर देते हैं।
यह भी पढ़ें : हे राम! रील बनते वक्त छठे फ्लोर से नीचे गिरी लड़की, भयावह वीडियो हो रहा वायरल
एक ने लिखा कि इस विकलांग की भी जांच होनी चाहिए, ये लोग भी कम नहीं होते हैं। एक ने लिखा कि ये विकलांग हैं, सहानुभूति है लेकिन ये लोग भी कम बदसलूकी नहीं करते है। एक ने लिखा कि इसमें नया क्या है, ट्रेन में यात्रियों के साथ इस तरह की दुर्घटना बहुत आम है।