whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

मांगा पनीर तो भेजा चिकन, रेस्टोरेंट की एक गलती पर महिला ने मांगा 50 लाख मुआवजा

Woman Receives Chicken After Ordering Paneer Online: हाल ही में एक रेस्टोरेंट की गलती से शाकाहारी महिला ने चिकन को पनीर समझकर खा लिया। जब उसे इसकी भनक लगी तो इसकी शिकायत स्वास्थ्य विभाग में की। महिला अब 50 लाख रुपये के मुआवजे की मांग कर रही है।
01:51 PM May 05, 2024 IST | Prerna Joshi
मांगा पनीर तो भेजा चिकन  रेस्टोरेंट की एक गलती पर महिला ने मांगा 50 लाख मुआवजा
Woman Receives Chicken After Ordering Paneer Online

Vegetarian Woman Receives Chicken Through Online Delivery: आजकल हर कोई अपनी डेली लाइफ में इतना उलझा हुआ है कि उसे खाना बनाने तक का टाइम नहीं है। घर में पति और पत्नी दोनों नौकरीपेशा होते हैं जिस वजह से अक्सर वे रेस्टोरेंट, होटल में जाकर खाना खाते हैं या ऑनलाइन ही ऑर्डर कर लेते हैं। ऐसे कई ऐप हैं जिनसे गर्मा-गर्म खाना घर बैठे ही मंगवाया जा सकता है। इस बीच एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया जब एक शाकाहारी महिला ने गलती से चिकन खा लिया जिसके बाद वह इतनी भड़क गई कि बड़ी मांग रख दी।

Advertisement

ऑनलाइन ऑर्डर किया सैंडविच

आपको बता दें कि 'टाइम्स ऑफ इंडिया' की एक रिपोर्ट के अनुसार यह मामला गुजरात के अहमदाबाद से सामने आया है। जहां चामुंडागार की रहने वाली एक महिला ने ऑनलाइन पनीर सैंडविच मंगवाया। जब उसने थोड़ा सा सैंडविच खा लिया तब पता चला कि वह पनीर नहीं चिकन है। शाकाहारी महिला द्वारा स्वास्थ्य विभाग में इसकी शिकायत की गई और उसने 50 लाख रुपये मुआवजे की भी मांग की।

रेस्टोरेंट को स्वास्थ्य विभाग ने भेजा नोटिस

महिला का नाम निराली परमार बताया जा रहा है। महिला ने बताया कि उसने पनीर टिक्का सैंडविच मंगवाया था लेकिन खाने के बाद उसमें पनीर जैसा कुछ नहीं लगा। इसके बाद उसे पता चल गया कि पनीर नहीं बल्कि चिकन सैंडविच डिलीवर हुआ है। महिला ने बताया कि वह शाकाहारी है और उसका धर्म उसे नॉनवेज खाने की अनुमति नहीं देता। रेस्टोरेंट की इस गलती से उसकी भावनाओं को ठेस पहुंची है और वह उसके लिए 50 लाख रुपये के मुआवजे की मांग कर रही है। हालांकि, इस शिकायत पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा रेस्टोरेंट को नोटिस जारी किया गया है। इसके साथ-साथ विभाग ने रेस्टोरेंट पर पांच हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया। चेतावनी दी गई कि अगर फिर से ऐसी गलती होती है तो रेस्टोरेंट को सील कर दिया जाएगा।

Advertisement

यह भी पढ़ें: दुल्हन छूने ही नहीं देती तो सुहागरात कैसे मनाऊं? पति की अजीब शिकायत सुन चौंक गई पुलिस

Advertisement

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो