Video : छिला हुआ 250 ग्राम आलू हुआ चोरी तो बुला ली पुलिस, बातें सुनकर पकड़ लेंगे माथा
Hardoi News : उत्तर प्रदेश से एक से बढ़कर एक अनोखी घटनाएं सामने आती रहती हैं। अब एक ऐसी घटना सामने आई है, जिसे जानने के बाद आप भी अपना सिर पकड़ लेंगे। मामला हरदोई से सामने आया है। यहां एक शख्स ने पुलिस को फोन कर चोरी की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस को जब घटना के बारे में जानकारी मिली तो पुलिसकर्मी भी हैरान हो गए। उन्हें समझ ही नहीं आया कि करें तो करें क्या?
हरदोई के कोतवाली शहर के मन्नापुरवा में शख्स ने पुलिस को सूचना दी कि ढाई सौ ग्राम आलू की चोरी हुई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब इस घटना के बारे में पूछताछ की तो शख्स ने बताया कि उसने ढाई सौ ग्राम आलू छीलकर रख गया कहीं चला गया। उसका प्लान था कि वह वापस आएगा और फिर अपने लिए खाना बनाएगा लेकिन जब वह वापस आया तो आलू मिला ही नहीं।
विजय वर्मा नाम के शख्स ने पुलिस को फोन कर दिया। पुलिस पहुंची तो पूरा मामला सुनकर पुलिसकर्मी चौंक गए। बातचीत करने पर पता चला कि विजय ने शराब पी हुई है। पुलिस की पूछताछ में भी उसने कबूल किया कि ठेके से शराब पीकर आया है। उसने कहा कि मेहनत मजदूरी करता हूं। ठेके से शराब पिया हूं।
हरदोई में एक अनोखी घटना सामने आई है. यहां एक शराबी ने ढाई सौ ग्राम आलू चोरी होने पर पुलिस बुला ली. वो पुलिस से जांच कर आरोपी को पकड़े जाने के लिए अड़ा रहा
कह रहे हैं कि ढाई सौ ग्राम आलू छिलकर रखे थे, आए तो गायब था@upcopsachin पुलिस बड़ी दयालु है, इनकी ध्यान से सुन रही है! pic.twitter.com/Yvr1kWc3VN
— Avinash Tiwari (@TaviJournalist) November 1, 2024
पुलिस को चोरी की जानकारी दीपावली के मौके पर मिली तो अलर्ट पुलिस तुरंत पहुंच गई लेकिन यहां का मामला ही बड़ा अजीब था। पुलिस ने जब शख्स से पूछा कि आखिर किसने चुराई है आलू, किसी पर शक है? इस पर उसने कहा कि यही तो जांच करनी है कि मेरे घर से ढाई सौ ग्राम आलू कौन चुराकर ले गया।
यह भी पढ़ें : बच्चे के लिए भगवान बना शख्स! गले में अटका चिकन का टुकड़ा तो ऐसे बचा ली जान
शख्स की बातें सुनकर पुलिस वाले भी हैरान रह गये। जब पुलिस को पता चला कि शख्स शराब पीकर आया है तो कुछ देर बाद पुलिस भी वहां से चली गई। शख्स की शिकायत पर पुलिस आलू खोजने में कामयाब हुई या नहीं, इसकी जानकरी नहीं मिल पाई है।