महज 35 रुपये के लिए टोलकर्मियों को पीटा, ग्रेटर नोएडा में थार सवार युवकों की गुंडई वायरल
Greater Noida Toll Viral Video : ग्रेटर नोएडा के टोल टैक्स पर हुए विवाद का एक वीडियो वायरल हो रहा है. महज 35 रुपये को लेकर विवाद हुआ, जिसके बाद कार चालक लड़कों ने गुंडई की और टोलकर्मियों की पिटाई भी की है। बताया जा रहा है कि यमुना एक्सप्रेसवे पर गलगोटिया यूनिवर्सिटी के पास बने टोल बूथ पर यह मारपीट हुई है। वीडियो गुरुवार रात का बताया जा रहा है।
वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक तेज रफ्तार कार टोल टैक्स पर पहुंची। टोल के लेन देन को लेकर विवाद हुआ, इसके बाद कार सवार लड़के नीचे उतर आए और हंगामा करने लगे। विरोध करने पर उन्होंने दो कर्मचारियों को लात-घूंसों और डंडों से पीटकर घायल कर दिया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। टोल कंट्रोल रूम की तरफ से आरोपियों के खिलाफ कोतवाली पहुंचकर शुक्रवार को शिकायत दर्ज करवाई गई है।
35 रुपये के लिए मारपीट
बताया जा रहा है कि यमुना एक्सप्रेसवे के टोल बूथ पर रात करीब 11:30 बजे थार पहुंची थी। टोल टैक्स के रूप में 35 रुपये की मांग करने पर थार कार सवार युवक भड़क गए और गाड़ी से टक्कर मारकर बूम बैरियर क्षतिग्रस्त कर दिया। इसके बाद कार से नीचे उतरकर मारपीट हुई।
वायरल वीडियो
थार सवार युवकों ने इस कदर मारपीट की कि दो लोग घायल हो गए हैं। दोनों ने किसी तरह केबिन में घुसकर अपनी जान बचाई है। इसके बाद युवकों ने केबिन की खिड़की और कांच के साथ भी तोड़फोड़ की है। पूरी घटना टोल पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है।
यह भी पढ़ें : स्टेशन मास्टर की घरेलू लड़ाई में पिस गई रेलवे, एक ‘OK’ और लग गया 3 करोड़ का चूना
मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस भी एक्टिव हुई और जांच के बाद पुलिस ने कहा है कि थाना दनकौर पुलिस द्वारा प्रकरण से संबंधित वाहन को कब्जे में ले लिया गया है। वीडियो में दिख रहे आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया है। शीघ्र ही आरोपियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी।