whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Watch Video: मौत को छूकर वापस आया आदमी, वीडियो देख दहल जाएगा दिल

X पर एक पोस्ट सामने आया है, जिसमें एक बस एक आदमी पर लगभग चढ़ जाती है। हालांकि वो आदमी बाल-बाल बच जाता है। आइए इसके बारे में जानते हैं।
12:24 AM Dec 03, 2024 IST | Ankita Pandey
watch video  मौत को छूकर वापस आया आदमी  वीडियो देख दहल जाएगा दिल
Bus Incident

Watch Video: सोशल मीडिया पर एक पोस्ट सामने आया है, जिसमें एक व्यक्ति पर अचानक एक बस चढ़ जाती है। ये घटना केरल की है, जिसमें एक आदमी भयानक दुर्घटना का शिकार होते-होते बच गया। यह घटना तब हुई जब वह बस स्टॉप की एक बेंच पर बैठकर अपना फोन चला रहा था। वह एक गंभीर दुर्घटना से बाल-बाल बच गया,क्योंकि बस उसे लगभग कुचलने ही वाली थी। हालांकि, ड्राइवर ने समय रहते ब्रेक लगा दिए। आइए इसके बारे में जानते हैं।

Advertisement

वीडियो में क्या है?

यह वीडियो एक्स पर शेयर किया गया है और यह एक सीसीटीवी फुटेज है। बता दें कि केरल के कुमिली गांव के निवासी विष्णु इडुक्की के कट्टप्पना बस स्टैंड पर एक बेंच पर बैठे थे और अपना फोन स्क्रोल कर रहे होते हैं। तभी अचानक एक बस उसकी ओर आई और उस समय रुकी जब बम्पर उसकी छाती तक पहुंच गया था।

आदमी की किस्मत अच्छी थी कि ड्राइवर ने सही समय पर ब्रेक लगाया और बस को पीछे किया, जिससे आदमी को कोई गंभीर चोट नहीं लगी। हालांकि, उस व्यक्ति के घुटने में चोट लग गई। घटना के तुरंत बाद ही आसपास के लोग उस आदमी के पास आ गए और उसका हाल चाल पूछने लगे। यहां हम एक वीडियो शेयर कर रहे हैं।

Advertisement

Advertisement

बस पार्क करने में हुई घटना

जानकारी मिली है कि बस ड्राइवर स्टैंड पर बस को पार्क करने की कोशिश कर रहा था, जिस वक्त से घटना हुई। भले ही व्यक्ति को कुछ नहीं हुआ, लेकिन यह एक बड़ी और दर्दनाक घटना का रूप ले सकता था।

यह भी पढ़ें - ‘शार्पनर’ का केस सुलझाने स्कूल पहुंची हरदोई पुलिस, क्या है ‘पिंक बॉक्स?’, जिससे दोस्त बनी ‘कॉप’

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो