Watch Video: मौत को छूकर वापस आया आदमी, वीडियो देख दहल जाएगा दिल
Watch Video: सोशल मीडिया पर एक पोस्ट सामने आया है, जिसमें एक व्यक्ति पर अचानक एक बस चढ़ जाती है। ये घटना केरल की है, जिसमें एक आदमी भयानक दुर्घटना का शिकार होते-होते बच गया। यह घटना तब हुई जब वह बस स्टॉप की एक बेंच पर बैठकर अपना फोन चला रहा था। वह एक गंभीर दुर्घटना से बाल-बाल बच गया,क्योंकि बस उसे लगभग कुचलने ही वाली थी। हालांकि, ड्राइवर ने समय रहते ब्रेक लगा दिए। आइए इसके बारे में जानते हैं।
वीडियो में क्या है?
यह वीडियो एक्स पर शेयर किया गया है और यह एक सीसीटीवी फुटेज है। बता दें कि केरल के कुमिली गांव के निवासी विष्णु इडुक्की के कट्टप्पना बस स्टैंड पर एक बेंच पर बैठे थे और अपना फोन स्क्रोल कर रहे होते हैं। तभी अचानक एक बस उसकी ओर आई और उस समय रुकी जब बम्पर उसकी छाती तक पहुंच गया था।
आदमी की किस्मत अच्छी थी कि ड्राइवर ने सही समय पर ब्रेक लगाया और बस को पीछे किया, जिससे आदमी को कोई गंभीर चोट नहीं लगी। हालांकि, उस व्यक्ति के घुटने में चोट लग गई। घटना के तुरंत बाद ही आसपास के लोग उस आदमी के पास आ गए और उसका हाल चाल पूछने लगे। यहां हम एक वीडियो शेयर कर रहे हैं।
A young man found himself extremely lucky after a moving bus climbed upon him in Kerala's Idukki district on Sunday. A video of the incident has gone viral showing the young man scrolling his phone when suddenly, the bus climbs on him, terrifying others in the bus stand. pic.twitter.com/dYBGwADpBx
— The Siasat Daily (@TheSiasatDaily) December 2, 2024
बस पार्क करने में हुई घटना
जानकारी मिली है कि बस ड्राइवर स्टैंड पर बस को पार्क करने की कोशिश कर रहा था, जिस वक्त से घटना हुई। भले ही व्यक्ति को कुछ नहीं हुआ, लेकिन यह एक बड़ी और दर्दनाक घटना का रूप ले सकता था।
यह भी पढ़ें - ‘शार्पनर’ का केस सुलझाने स्कूल पहुंची हरदोई पुलिस, क्या है ‘पिंक बॉक्स?’, जिससे दोस्त बनी ‘कॉप’