Watch: पुलिसकर्मी को पीटा फिर कान पकड़कर मांगी माफी, सामने आई वीडियो
Saharanpur, Gaurav Mishra: दिवाली के आस-पास अक्सर ऐसी घटनाएं सामने आती है, जो हमें शॉक में डाल देती है। यूपी के सहारनपुर में भी कुछ ऐसा ही हुआ है। कुछ लोगों ने पहले पुलिसकर्मियों को पीटा और बाद कान पकड़ कर माफी मांगी। इस दोनों घटनाओं का वीडियो सामने आया है। बता दें कि यह घटना शुक्रवार देर रात को हुई थी। जहां लोगों ने पहले पुलिसकर्मियों को पीटा फिर बाद में पकड़े जाने पर कान पकड़कर थाने में माफी मांगी।
इसकी एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आई हैं , जिसमें पिटाई से लेकर माफी की वीडियो है। आइये इस घटना के बारे में विस्तार से जानते हैं।
क्यों शुरू हुई लड़ाई?
कल देर रात सहारनपुर में दो पक्षों के बीच पैसों के लेन-देन को लेकर झगड़ा हो गया। यह झगड़ा इतना गंभीर हो गया कि दोनों पक्षों के लोग सड़क पर उतर आए। बाद में इसकी सूचना पुलिस को दी गई। इसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो उन्होंने दोनों पक्षों को समझाने का खूब प्रयास किया।
पुलिस के बहुत समझाने के बाद भी एक पक्ष कुछ भी सुनने को तैयार नहीं था। मामला इस हद तक बिगड़ गया कि भीड़ में खड़े एक व्यक्ति ने पुलिसकर्मी को अचानक से मारना शुरू कर दिया है, जिसकी वीडियो रिकॉर्ड हो गई थी। वीडियो में व्यक्ति पुलिसकर्मी को थप्पड़ जड़ देता है और तस्वीर मोबाइल कैमरे में कैद हो गई, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।
कान पकड़ कर मांगी माफी
पुलिस की पिटाई का वीडियो देखकर सहारनपुर जिले के वरिष्ठ अधिकारियों ने आनन फानन में पिटाई करने वाले युवकों को टीम भेज कर पकड़वाया। पकड़े जाने वाले तीनों व्यक्तियों ने थाने में कान पड़कर अपनी गलती के लिए माफी मांगी। हालांकि पुलिस ने मामले की शिकायत दर्ज कर ली है और अब आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। बता दें कि पूरा मामला थाना जनकपुरी क्षेत्र के मोहल्ला शांति नगर का है।