Video: व्यापारियों के बीच ‘कपड़ा फाड़ युद्ध’, यूपी के औरेया से वीडियो वायरल
Auraiya Viral Video : कुछ साल पहले बागपत में हुए 'चाट युद्ध' को भला कौन भूल सकता है। समय-समय पर इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया जाता है। अब ऐसा ही एक और वीडियो औरैया से सामने आया है। इस वीडियो में 'चाट युद्ध' की जगह 'कपड़ा फाड़ युद्ध' होता दिखाई दे रहा है। दुकानदारों के बीच हुई लड़ाई का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो औरैया का बताया जा रहा है, जहां व्यापारियों के बीच मारपीट हुई है। जानकारी के मुताबिक, दुकान के बाहर सामान रखने को लेकर यह विवाद शुरू हुआ था। पहले कहासुनी हुई, फिर थप्पड़ चले और कुछ ही देर में कपड़े फटने लगे। कुछ लोगों का कहना है कि व्यापारियों ने मारपीट के दौरान खुद ही कपड़े फाड़ लिए।
हालांकि अभी तक मामला स्पष्ट नहीं हुआ है कि आखिर विवाद की जड़ क्या है। वहीं सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पुलिस ने कहा है कि इस प्रकरण के संबंध मे थाना कोतवाली औरैया पर मु0अ0सं0 645/24 धारा 115(2),352,351(2)बीएनएस के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर संबंधित 02 व्यक्तियों को पुलिस हिरासत में लेकर अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है।
तीन साल पहले हुआ था चाट युद्ध!
22 फरवरी, 2021 को बागपत में दो चाट दुकान वालों के बीच लड़ाई हुई थी और फिर ये लड़ाई ऐसी बढ़ी कि आधे दुकानदार इसमें शामिल हो गए थे। इस लड़ाई का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था। इस मारपीट में शामिल एक शख्स की चर्चा खूब हुई थी, वो आइंस्टीन हेयर स्टाइल वाले चाचा थे।
यह भी पढ़ें : दुनिया के वो 10 ज्वालामुखी, जिनमें कभी भी हो सकता है बड़ा धमाका
हर साल वायरल होता है ये वीडियो
हर साल 22 फरवरी को सोशल मीडिया यूजर्स चुटकी लेते हुए इस युद्ध की एनिवर्सरी मनाते हैं और सोशल मीडिया पर जमकर बधाई देते हैं। इस लड़ाई को लोगों ने 'बागपत चाट युद्ध' या 'बागपत चाट बैटल' नाम दिया था। वीडियो वायरल होने के बाद 'आइंस्टीन चाचा' के नाम पर खूब मीम्स बने थे।