Viral Video : बच्चे की जान बचाती शेरनी का वीडियो वायरल, मां तो मां होती है साहब
Lioness Video Viral : मां तो मां होती है, अपने बच्चे के लिए वह जान दे भी सकती है और जान ले भी सकती है। सोशल मीडिया पर एक दिलचस्प वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक मां अपने बच्चे को बचाने के लिए किस कदर परेशान है। बच्चा पानी में गिरा हुआ और मां उसे निकालने की कोशिश कर रही है।
क्या है वीडियो में?
वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि शेरनी अपने बच्चों के साथ घूम रही है। बगल में ही हरे रंग का एक मैदान दिखाई दे रहा है। असल में ये मैदान नहीं बल्कि पानी का तालाब है जो काई की वजह से हरा दिखाई दे रहा है। शेरनी अपने बच्चे को धकेलती है तो वह इसी पानी में गिर गया और बचने की कोशिश करने लगा।
पानी में गिरा बच्चा, परेशान हुई मां
शेरनी का बच्चा कुछ देर तक परेशान रहा है लेकिन बाहर नहीं निकल पाया और तैर भी नहीं पा रहा था। शेरनी को तुरंत इसका आभास हो गया और वह परेशान होकर बच्चे को बाहर निकालने की कोशिश में लग गई। कुछ देर बाद वह बच्चे को मुंह में दबाकर पानी से बाहर निकालने में कामयाब हो ही गई।
वायरल वीडियो
A lion pushes its child without knowing it is water pic.twitter.com/eiM6bTkpU4
— Nature is Amazing ☘️ (@AMAZlNGNATURE) October 23, 2024
6 करोड़ लोग देख चुके हैं वीडियो
जिस तरह शेरनी अपने बच्चे को लेकर परेशान हुई, वह देखकर लोगों का कहना है कि मां तो मां ही होती है। बच्चे को कष्ट में देखकर परेशान हो ही जाती है। सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है और इस वीडियो को 6 करोड़ से अधिक लोग देख चुके हैं और हजारों लोगों ने इस पर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
यह भी पढ़ें : गिरेबान पकड़ा, जड़ा थप्पड़, फिर मारा एक्टर को धक्का, पर्दे के ‘विलेन’ को महिला ने धो डाला
एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि पहले तो यह बहुत भयानक लगा लेकिन ये समझ में आ रहा है कि मादा अपनी देखरेख में अपने शावकों को यह सिखा रही थी कि यदि वे सावधान नहीं रहे तो क्या होगा। एक ने लिखा कि शेरनी जानती थी कि वहां पानी है, वो तो बस ये देख रही थी कि क्या उसका शावक अब तैरने लायक हो गया है या नहीं। एक अन्य ने लिखा कि मां के ऊपर ही शावकों को सिखाने की जिम्मेदारी होती है, वो सिखाने की कोशिश कर रही है कि कैसे सावधान रहा जाता है।