Watch: जगह न मिलने पर पैसेंजर ने बनाई अनोखी सीट, सामने आया वीडियो
Viral Video: रोज लाखों लोग भारतीय रेलवे से ट्रैवल करते हैं। ऐसे में आए दिन आपको कोई न कोई ऐसा वीडियो मिल जाता है, जो लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच लेता है। ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक व्यक्ति अपने लिए खास सीट बना रहा है। इस वीडियो में भीड़-भाड़ वाली ट्रेन में एक व्यक्ति अपने लिए रस्सी से सीट बना रहा है। फिलहाल इस वीडियो में कोई डेट नहीं दी गई है। आइये इस वीडियो के बारे में जानते हैं।
वीडियो में क्या है खास ?
एक्स पर पोस्ट किए गए इस वीडियो में एक पैसेंजर जनरल डब्बे में दो सीट के बीच रस्सी के सहारे अपने लिए एक खास सीट बनाता दिखाई दे रहा है। हालांकि ये सीट कोई परमानेंट ऑप्शन नहीं है, लेकिन इसकी क्रिएटिविटी ने सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है। आस-पास के यात्री बड़ी ध्यान से इस अनोखी क्रिएटिविटी का आनंद लेते नजर आ रहे हैं। इन्हीं में से एक पैसेंजर से अपने फोन के जरिए एक खास दृश्य को कैद कर लिया।
यूजर्स ने किए खास कमेंट
इस पोस्ट को Gaju गाढ़े की प्रोफाइल से शेयर किया गया है, जिसको 'मॉर्डन प्रॉबल्म नीड्स मॉडर्न सॉल्यूशन' वीडियो कैप्शन के साथ पोस्ट किया गया है। इस पोस्ट में यूजर ने लिखा है , ' रेलवे में अब सीट को लेकर कोई दिक्कत नहीं है। रेलवे ने 7000 स्पेशल ट्रेन चलाई भाई ने एक्स्ट्रा सीट का इंतजाम किया अब किसी को कोई परेशानी नहीं होगी।' यहां हम वीडियो को आपको लिए शेयर कर रहे हैं।
Railway me ab seat ko leke koi dikkat nhi hai. Railway ne 7000 special train chalai bhai ne extra seat ka arrangement kr diya ab kisi ko koi pareshani nhi hongi 👌
"modern problems require modern solutions" pic.twitter.com/yENmmSU3C9
— Gaju गाढ़े (@gaju_gade) November 4, 2024
इसके साथ ही कई यूजर्स ने इस वीडियो पर अलग-अलग कमेंट किया है। एक यूजर ने लिखा,' आवश्यकता आविष्कार की जननी है। वहीं दूसरे यूजर्स ने कहा, ' भाई को पुरस्कार मिलना चाहिए।'
बता दें कि पिछले साल भी ऐसा ही एक वीडियो सामने आया था, जिसमें एक व्यक्ति अपने लिए एक सीट बनाने के लिए एक अनोखे तरीका का इस्तेमाल करता है, जिसमें वह बर्थ के बीच चादर बांधकर अपने लिए सीट बनाता है। इस तरह की सीट आपके लिए खतरनाक हो सकती है, इसलिए ऐसा कुछ ट्राई न करें।
यह भी पढ़ें - Video: ओडिशा में चलती ट्रेन में फिल्मी स्टाइल में फायरिंग, यात्रियों में मची भगदड़