whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

आंटी के फैशन के आगे तो उर्फी भी फेल, पहनी ऐसी ड्रेस कि बस देखते रहे लोग

Viral Video : सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़की जूट का बोरा पहनकर नाच रही है। वीडियो देखने के बाद लोग हैरत में हैं कि आखिर इसने जूट का बोरा क्यों पहना हुआ है?
02:24 PM Oct 29, 2024 IST | Avinash Tiwari
आंटी के फैशन के आगे तो उर्फी भी फेल  पहनी ऐसी ड्रेस कि बस देखते रहे लोग

Viral Video : रील बनाकर फेमस होने का नशा कई लोगों के सिर पर चढ़ा हुआ है। इसके लिए वे उल्टी सीधी हरकतें करते रहते हैं। ऐसा ही एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला डांस करती दिखाई दे रही है। हैरानी की बात ये है कि महिला डांस के दौरान जो कपड़े पहनी हुई है, वह देखकर लोग हैरत में हैं।

Advertisement

वीडियो में दिखाई दे रही महिला बिच्छू फिल्म के दिल टोटे टोटे हो गया (Dil Tote Tote Ho Gaya) गाने पर डांस कर रही है। महिला का डांस अपनी जगह है लेकिन इस दौरान लोगों की निगाहें उसके कपड़े पर हैं। महिला ने कोई साधारण कपड़ा नहीं हुआ है, बल्कि जूट के बोरे को कपड़ा बनाकर उसे ही पहना है।

वायरल हो रहा वीडियो

वीडियो देखने के बाद लोग हैरत में हैं कि आखिर इसने जूट का बोरा क्यों पहना हुआ है? क्या ये पॉपुलर होने का सस्ता तरीका है या वह किसी खास समुदाय से जुड़ी हुई है? वीडियो देखने के बाद तमाम सोशल मीडिया यूजर्स तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

Advertisement

Advertisement

सोशल मीडिया यूजर्स की प्रतिक्रियाएं

एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि बाजार में बोरे की कमी हो गई है। एक अन्य ने लिखा कि धान रखना है, आंटी से बोलो अगर बोरा खाली हो गया हो तो वापस कर दें। एक अन्य ने लिखा कि हमारे यहां तो इसे गाय को पहनाते है ठंड के दिनों में, ये क्यों पहनकर घूम रही है? एक अन्य ने लिखा कि अच्छी ड्रेस है, अमेरिका से मंगवाई है क्या? ये ऑनलाइन मिल जाएगी क्या?

यह भी पढ़ें : OLA के CEO के इस ऑफर को Kunal Kamra ने कबूला, शर्तें गिनाकर बताया-कोई ऑप्शन..

एक अन्य ने लिखा कि यही सब देखने के लिए अब मैं इतना महंगा रिचार्ज करवाती हूं। एक ने लिखा कि लाइक्स और व्यूज के लिए लोग क्या नहीं कर रहे हैं, आपने तो फिर भी मर्यादा में रहकर डांस किया है। एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि मुझे लगता है कि ऐसे लोगों के लिए सरकार विशेष योजना बनाए।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो