'मुझे भैया मत कहना, कॉल मी ब्रदर', रिक्शे वाले ने ऑटो में लगाया ऐसा नोटिस, हो गया वायरल
Auto Driver Viral Notice : एक ऑटो रिक्शा चालाक एक समस्या को लेकर इतना परेशान हो गया कि ऑटो में ही लोगों के लिए एक अपील संदेश लिख दिया। अब उसका यह मैसेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ऑटो के अंदर लिखा मैसेज सोशल मीडिया पर डेढ़ लाख से अधिक लोग देख चुके हैं।
'कृपया मुझे भैया ना कहें'
ऑटो रिक्शा चालक ने पीछे की तरफ लिखा हुआ है कि कृपया दूरी बनाकर रखें। इसके बाद आगे लिखा है कि कृपया मुझे भैया ना कहें। आप मुझे भाई, दादा, बॉस या ब्रदर कर सकते हैं। अब उसकी यह अपील सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
शख्स की अपील पर उठ रहे सवाल
बताया जा रहा है कि ये फोटो मुंबई के किसी इलाके का है। आमतौर पर मुंबई में लोग उत्तर प्रदेश और बिहार के लोगों को भैया कहकर पुकारते हैं। ऐसे में इस शख्स की अपील पर लोग पूछ रहे हैं कि क्या ये किसी और स्टेट का है क्या? या इसे भैया कहे जाने पर दिक्कत क्या है?
एक ने लिखा कि ये बिना कुछ कहे बता रहा है कि ये राज ठाकरे का समर्थक है। एक अन्य ने लिखा कि ये ही लोग अन्य जगहों पर भेदभाव की बात करते हैं। अरे भैया कहने में क्या दिक्कत है जब भाई और दादा बोल सकता है तो?
यह भी पढ़ें : रिटायर हुए स्कूल के टीचर तो रो-रो कर छात्रों का हुआ बुरा हाल, खाना पीना छोड़ करने लगे एक ही मांग
एक अन्य ने लिखा कि क्या भैया एक अपमानजनक शब्द है? एक ने लिखा कि हो सकता है कि ये मराठी हो और भैया इसे एक गाली लगती हो। एक ने लिखा कि मैं तो हमेशा सर कहकर बुलाता था लेकिन अब बॉस कहकर बुलाऊंगा। अच्छा है। एक अन्य ने लिखा कि इन लोगों में ऐसी सोच आती कहां से है?