होमखेलवीडियोधर्म मनोरंजन..गैजेट्सदेश
प्रदेश | हिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारदिल्लीपंजाबझारखंडछत्तीसगढ़गुजरातउत्तर प्रदेश / उत्तराखंड
ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थExplainerFact CheckOpinionनॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

Viral Post: इंटरव्यू में इंजीनियर से पूछा गया ये मुश्किल सवाल.. क्या 15 सेकंड में कर सकेंगे सॉल्व?

Viral Post: रेडिट पर एक पोस्ट शेयर की गई है, जिसमें एक इंजीनियर ने अपने इंटरव्यू में पूछे गए सवाल का जवाब मांगा है। आइये इसके बारे में जानते हैं।
08:44 AM Oct 31, 2024 IST | Ankita Pandey
interview
Advertisement

Viral Post: अक्सर हम ऐसी पहेलियां देखते हैं, जिससे एक बार को हमारा दिमाग घूम जाता है। मगर क्या आपसे कभी इंटरव्यू में कोई ट्रिकी सवाल पूछा गया है, जिसने आपको सोच में डाल दिया है। फिलहाल रेडिट पर एक ऐसी पोस्ट सामने आई है। इसमें एक इंजीनियर ने बताया कि कैसे उनसे एक ट्रिकी सवाल पूछा गया और क्या किसी को इसका उत्तर पता है। इस रेडिट पोस्ट में पूछा गया है कि दो आइडेंटिकल पक्स में से कौन सा पहले फिनिश लाइन पर पहुंचेगा। आइये इसके बारे में जानते हैं।

Advertisement

पोस्ट में क्या था?

इस पोस्ट को @computertest123 नाम के यूजर ने पोस्ट किया है। पोस्ट में उन्होंने लिखा है, दो आइडेंटिकल पक्स एक फ्रेक्शनलेस सरफेस से एक समान शुरुआती वेग से सरकाए गए हैं। दोनों एक ही स्पीड से शुरुआत करके समान दूरी तय करते हैं। जहां एक पक समतल पाथ पर चलता है। वहीं दूसरा पक अपनी ओरिजिनल हाइट पर आने से पहले थोड़ी गहराई में जाता है।

आगे उन्होंने कहा कि ये ब्रेन टीजर एक जॉब इंटरव्यू में पूछा गया था। ये टेस्ट स्पीड और मोशन के बेसिक कॉन्सेप्ट पर आधारित है। क्या आप बता सकते हैं कि कौन सा पक सबसे पहले फिनिश लाइन को पहले पार करेगा। यहां हम पोस्ट को शेयर कर रहे हैं।

Interview physics brain teaser
byu/computertest123 inAskPhysics

Advertisement

कमेंट में लिखें आंसर

इस पोस्ट पर लोगों ने कमेंट के जरिए आंसर देने की कोशिश की है। एक यूजर ने कहा प्रश्न में कहा गया है कि पक डिप पर फिसलता है। इसका मतलब है कि यह इतना चौड़ा है कि डिप का इस पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता। इसलिए दोनों पक एक ही समय पर पहुंचते हैं। अगर आप चाहें तो इसे एक ट्रिकी प्रश्न कह सकते हैं।'

इसके अलावा दूसरे यूजर ने भी यही जवाब दिया और कहा, 'दोनों एक ही समय पर पहुंचते हैं, क्योंकि हॉरिजॉन्टल डिस्टेंस और वेलोसिटी  एक समान ही हैं, इसलिए लिया गया समय भी समान होना चाहिए ।

यह भी पढ़ें - Rapido राइडर ने वसूल लिए 1000 रुपये, एक पोस्ट से हिल गई कंपनी!

Open in App
Advertisement
Tags :
trending postViralViral post
Advertisement
Advertisement